Entertainment

फिल्म करियर छोड़ इन हसीनाओं ने पॉलिटिक्स में कमाया नाम,एक का तो...

Image credits: insta

कंगना रनौत

 बॉलीवुड की धाकड़ गर्ल कंगना रनौत भी इस बार लोकसभा चुनाव में किस्मत आजमा रही हैं। वह हिमाचल प्रदेश के मंडी से मैदान में है। वहीं उनकी खूबसूरती भी देखते बनती है।

Image credits: insta

नुसरत जंहा

नुसरत जंहा एक्ट्रेस से बनी बेहद ग्लैमरस राजनेत हैं। वह 2019 में TMC की टिकट पर पश्चिम बंगाल की बशीरहाट सीट से चुनाव लड़ा था हालांकि इस बार हसीना को प्रत्याशी नहीं बनाया गया है।

Image credits: insta

मिमी चक्रवर्ती

इंटरनेट पर बोल्ड लुक से तहलका मचाने वाली मिमी चक्रवर्ती बंगाली एक्ट्रेस हैं। वह ममता बनर्जी की पार्टी से चुनाव लड़कर 2019 में सांसद बनी थीं पर बीते महीने उन्होंने इस्तीफा दे दिया।

Image credits: insta

हेमा मालिनी

70-80 के दशक में हेमा मालिनी ने पर्दे पर एक्टिंग से धमाल मचाया है। वहीं वह बीजेपी से सांसद है। इस वक्त है वह मथुरा लोकसभा सीट से सांसद है। 

Image credits: insta

नवनीत राणा

नवनीत राणा तेलूगु इंडस्ट्री की बड़ी हीरोइन थीं लेकिन उन्होंने रवि राणा के साथ शादी कर एक्टिंग से दूरी बनी ली और राजनीति में एक्टिव हो गईं। इस बार वह बीजेपी से मैदान में हैं। 

Image credits: insta

उर्मिला मातोंडकर

उर्मिला मातोंडकर की खूबसूरती के लोग आज भी दीवाने हैं। 2019 के लोकसभा चुनावों में वह कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ी लेकिन बुरी तरह हार गई थीं बाद में शिवसेना का दामन थाम लिया।

Image credits: insta

जया प्रदा

80-90 के दशक में जया प्रदा इंडस्ट्री के टॉप एक्ट्रेस थीं लेकिन बाद उन्होंने राजनीति में किस्मत आजमाई। वह लोकसभा सांसद भी रह चुकी हैं। उनका राजनीतिक करियर काफी पुराना है। 

Image credits: insta
Find Next One