Hindi

इस डायरेक्टर के साथ करो ये, मिलेगा बड़ा ब्रेक! दिव्यंका के साथ ...

Hindi

टीवी की टैलेंटेड ऐक्ट्रेस है Divyanka Tripathi

दिव्यंका त्रिपाठी टीवी का शुमार टीवी के बड़े चेहरों में होता है जिनकी फैन फोल्लोविंग ज़बरदस्त हैं। 

 

 

Image credits: our own
Hindi

लम्बा संघर्ष झेला है दिव्यंका ने

दिव्यंका के लिए टेलीविज़न इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाना आसान नहीं था। यहां तक पहुंचने के लिए उन्होंने काफी संघर्ष किया है। 

Image credits: our own
Hindi

कास्टिंग काउच का करना पड़ा था सामना।

दिव्यांका ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि उन्हें भी कास्टिंग काउच का सामना करना पड़ा था। यहां तक कि उन्हें करियर बर्बाद करने की धमकियां भी मिल थीं।

Image credits: our own
Hindi

न्यूकमर्स का फायदा उठाना चाहते हैं लोग

दिव्यांका  ने कहा था कि 'पहले ब्रेक' के दौरान लोग कई तरह से फायदा उठाने की कोशिश करते हैं।  'तुम्हें इस डायरेक्टर के साथ रहना है और तुम्हें एक बड़ा ब्रेक मिलेगा। 

Image credits: our own
Hindi

प्यार में 3 बार मिला धोखा

दिव्यांका त्रिपाठी ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि विवेक दहिया से शादी करने से पहले वह तीन बार प्यार में पड़ी। ‘बनू मैं तेरी दुल्हन’ के को-स्टार शरद मल्होत्रा  उनमें से एक थे। 

Image credits: our own
Hindi

विवेक बने बेस्ट लाइफ पार्टनर

हालांकि दिव्यांका अपने ब्रेकअप से बाहर आई और आज वह विवेक दाहिया के साथ हैप्पी मैरिड लाइफ एंजॉय कर रही हैं। 

Image credits: our own

इस अभिनेत्री के शरीर पर सिगरेट से दाग बनाते थे रजनीकांत

दिसंबर की ठंड में विद्युत् जामवाल नज़र आए Nude, फैंस बोले बॉयकॉट करो

उफ़्फ़ ! वहीअदाएं, वही निगाहें , ज़हर है सलमा आग़ा की बेटी

20 सालों में इतना बदल गईं शाहरुख की लाडली सुहाना