उफ़्फ़ ! वहीअदाएं, वही निगाहें, ज़हर है सलमा आग़ा की बेटी
Image credits: our own
अदाकारा व सिंगर हैं सलमा आग़ा की बेटी ज़ारा
बीते ज़माना की ऐक्ट्रेस सलमा आगा (Salma Agha) की बेटी जारा खान (Zara Khan) एक बेहतरीन एक्ट्रेस के साथ सिंगर भी है।
Image credits: our own
ज़ारा भी अपनी मां की तरह है खूबसूरत
80 के दशक में रिलीज हई फिल्म निकाह से खूब फेमस हुईं सलमा आगा की लाडली जारा खान उन्हीं की तरह खूबसूरत हैं।
Image credits: our own
इंस्टाग्राम पर ज़बरदस्त फॉलोइंग है ज़ारा की
ज़ारा को इंस्टाग्राम पर साढ़े 5 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं और उनकी तस्वीरें खूब पसंद करते हैं।
Image credits: our own
मां के साथ करती हैं फोटो शेयर
ज़ारा की अपनी मां सलमा के साथ शानदार बॉन्डिंग है और वो अक्सर इंस्टा पर उनके साथ फोटो शेयर करती हैं।
Image credits: our own
चर्चा में रहती हैं ज़ारा
जारा अपनी प्रोफेशनल और प्राइवेट लाइफ को लेकर खूब चर्चा में रही हैं। जारा खान कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं तो साथ ही कई फेमस गानो में उन्होंने आवाज दी है।
Image credits: our own
सिंगिंग और एक्टिंग दोनों में इंट्रेस्ट हैं ज़ारा को
सलमा आग़ा की तरह उनकी बेटी जारा खान की दिलचस्पी भी एक्टिंग और सिन्गिंग में रही। आज उन्होंने करियर के लिए उसी राह को चुना है।