उफ़्फ़ ! वहीअदाएं, वही निगाहें, ज़हर है सलमा आग़ा की बेटी

Entertainment

उफ़्फ़ ! वहीअदाएं, वही निगाहें, ज़हर है सलमा आग़ा की बेटी

Image credits: our own
<p>बीते ज़माना की ऐक्ट्रेस सलमा आगा (Salma Agha) की बेटी जारा खान (Zara Khan) एक बेहतरीन एक्ट्रेस के साथ सिंगर भी है। </p>

अदाकारा व सिंगर हैं सलमा आग़ा की बेटी ज़ारा

बीते ज़माना की ऐक्ट्रेस सलमा आगा (Salma Agha) की बेटी जारा खान (Zara Khan) एक बेहतरीन एक्ट्रेस के साथ सिंगर भी है। 

Image credits: our own
<p>80 के दशक में रिलीज हई फिल्म निकाह से खूब फेमस हुईं सलमा आगा की लाडली जारा खान उन्हीं की तरह खूबसूरत हैं। </p>

ज़ारा भी अपनी मां की तरह है खूबसूरत

80 के दशक में रिलीज हई फिल्म निकाह से खूब फेमस हुईं सलमा आगा की लाडली जारा खान उन्हीं की तरह खूबसूरत हैं। 

Image credits: our own
<p>ज़ारा को इंस्टाग्राम पर साढ़े 5  मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं और उनकी तस्वीरें खूब पसंद करते हैं।  </p>

इंस्टाग्राम पर ज़बरदस्त फॉलोइंग है ज़ारा की

ज़ारा को इंस्टाग्राम पर साढ़े 5  मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं और उनकी तस्वीरें खूब पसंद करते हैं।  

Image credits: our own

मां के साथ करती हैं फोटो शेयर

ज़ारा की अपनी मां सलमा के साथ शानदार बॉन्डिंग है और वो अक्सर इंस्टा पर उनके साथ फोटो शेयर करती हैं। 

Image credits: our own

चर्चा में रहती हैं ज़ारा

जारा अपनी प्रोफेशनल और प्राइवेट लाइफ को लेकर खूब चर्चा में रही हैं। जारा खान कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं तो साथ ही कई फेमस गानो में उन्होंने आवाज दी है।

Image credits: our own

सिंगिंग और एक्टिंग दोनों में इंट्रेस्ट हैं ज़ारा को

सलमा आग़ा की तरह उनकी बेटी जारा खान की दिलचस्पी भी एक्टिंग और सिन्गिंग में रही।  आज उन्होंने करियर के लिए उसी राह को चुना है। 

Image credits: our own

20 सालों में इतना बदल गईं शाहरुख की लाडली सुहाना

Year Ender: 2023 में इन बॉलीवुड सेलेब्स ने रचाई शादी

बेटे की गर्लफ्रेंड को जबरदस्ती किस किया था धर्मेंद्र ने, फिर सनी ने...

करीना कपूर की सास थीं First Bikini Girl- उतरवाने पड़े थे पोस्टर