Entertainment

20 सालों में इतना बदल गईं शाहरुख खान की लाडली सुहाना खान

Image credits: our own

टॉप स्टार किड्स में शुमार है सुहाना का नाम

स्टार किड्स की बात करें तो सुहाना खान का नाम इन दोनों टॉप लिस्ट में है। फिल्म आर्चीज़ को लेकर सुहाना चर्चा में है।

Image credits: our own

शानदार है सुहाना की थ्रोबैक तस्वीर

सुहाना अक्सर इंस्टाग्राम पर अपनी बचपन की तस्वीर शेयर करती रहती हैं जिसे लोग बहुत पसंद करते हैं।

Image credits: our own

पापा से है शानदार बॉन्डिंग

पापा शाहरुख से सुहाना की शानदार बॉन्डिंग है। तस्वीर में आप देख सकते हैं कैसे सुहाना अपने पापा के बालों को संवार रही हैं।

Image credits: our own

आईपीएल में पापा के साथ दिखती थी सुहाना

बचपन में सुहाना अपने पापा के साथ अक्सर आईपीएल मैच में नजर आती थी जो आज भी बरकरार है जैसा की तस्वीर में नजर आ रहा है।

Image credits: our own

सोशल मीडिया पर ट्रॉल हो चुकी है सुहाना

अपने डस्की कलर को लेकर सुहाना सोशल मीडिया पर ट्रोल हो चुके हैं जिसे लेकर उन्होंने एक लंबी पोस्ट भी लिखा था।

Image credits: our own

मां की राजदुलारी है सुहाना

सुहाना की फैमिली में सबसे बहुत अच्छी बॉन्डिंग है चाहे वह पापा हो चाहे मां हो या फिर भैया आर्यन।

Image credits: our own

फैशन सेंस के लिए जानी जाती है सुहाना

सुहाना का फैशन सेंस काफी शानदार है लंदन में पढ़ाई के दौरान सुहाना सोशल मीडिया पर पहले से ही पॉपुलर है।

Image credits: our own

इतना बदल चुकी है सुहाना खान

बचपन की भोली भाली सुहाना खान अब इतनी स्टाइलिश हो चुकी है उनके स्टाइल को लोग फॉलो करते हैं।

 

Image credits: our own

पहली फिल्म में धमाकेदार शुरूआत किया सुहाना ने

अपनी पहली फिल्म द आर्चीज में बोल्ड अवतार के साथ सुहाना ने एंट्री लिया है। उनके काम की काफी सराहना हो रही है

Image credits: our own

Year Ender: 2023 में इन बॉलीवुड सेलेब्स ने रचाई शादी

बेटे की गर्लफ्रेंड को जबरदस्ती किस किया था धर्मेंद्र ने, फिर सनी ने...

करीना कपूर की सास थीं First Bikini Girl- उतरवाने पड़े थे पोस्टर

डैडी धर्मेंद्र को नहीं पसंद, बेटे सनी देओल के पाकिस्तान विरोधी डायलॉग