Entertainment

Gandhi Jayanti: ये 8 फिल्में बताती हैं महात्मा गांधी के जीवन की सच्चाई

Image credits: our own

जरूर देखें महात्मा गांधी पर बनी यें 8 फिल्में

2 अक्टूबर को गांधी जयंती है। इस दिन पूरी दुनिया बापू को नमन करती है। आपने महात्मा गांधी की कहानी तो पढ़ी होगी लेकिन उनसे जुड़ी फिल्म देखी है? नहीं देखी तो ये 8 फिल्में जरूर देखें। 

Image credits: Getty

Gandhi

 फिल्म Gandhi में गांधी जी के साउथ अफ्रीका से Freedom Struggle की यात्रा दिखाई गई है। खास बात ये है कि इसमें हॉलीवुड के हीरो बेन किंग्सले ने गांधी का रोल प्ले किया था।
 

Image credits: social media

Gandhi My Father

 Gandhi My Father फिल्म गांधी जी बेटे हीरालाल गांधी पर बेस्ड थी। जिसमें गांधी जी के बेटे संग रिश्तों दिखाए गए हैं। फिल्म में गांधी जी के बेटे का रोल अक्षय खन्ना ने प्ले किया था।

Image credits: social media

The Making Of Mahatma

1996 में रिलीज हुई The Making Of Mahatma में साउथ अफ्रीका में रहने के दौरान महात्मा गांधी के 21 सालों के जीवन संघर्ष के बारे में दर्शाया गया है। 


 

Image credits: social media

Gandhi to Hitler

2011 में आई  Gandhi to Hitler फिल्म दिलचस्प है। जिसमें World war-2 के दौरान दो अलग-अलग शख्सियत हिटलर और महात्मा गांधी की कहानी है।

Image credits: social media

Hey Raam

साल 2002 में हिंदी और तेलुगू में रिलीज हुई  Hey Raam फिल्म क्राइम स्टोरी है। जिसमें बंटवारे से लेकर महात्मा गांधी की हत्या की कहानी दर्शाई गई है। फिल्म में SRK हैं। 
 

Image credits: social media

Lage Raho Munna Bhai

Lage Raho Munna Bhai बॉलीवुड की ब्लॉकबस्टर फिल्म है। जिसमें संजय दत्त और अरशद वारसी लीड रोल में है। फिल्म गांधीगिरी पर फिल्माई गई है।

Image credits: social media

Sardar

Iron Man of India पर 1993 में बनी Sardar फिल्म महात्मा गांधी पर बेस्ड नहीं है लेकिन वल्लभभाई पटेल और महात्मा गांधी के कुछ सीन फिल्म में जान फूंक देते हैं।
 

Image credits: social media

Maine Mahatma Gandhi Ko nahi mara

 Maine Mahatma Gandhi Ko nahi mara एक प्रोफेसर की कहानी है। जो एक हादसे के बाद खुद को गांधी का कातिल समझने लगता है। फिल्म में लीड रोल में अनुपम खेर और उर्मिला मातोंडकर हैं। 

Image credits: social media

इस दिन रिलीज होगी भोजपुरी एक्टर यश कुमार की फिल्म 'एक था जोकर'

क्या आपके डिम्पल को Kiss कर सकती हूं ? SRK ने दिया फैन को करारा जवाब

वहीदा रहमान का था वे एक बड़ा सपना, जो हो गया सच

मोनालिसा ने पहनी ऐसे ड्रेस की मच गई हायतौबा