Hindi

'अबाया पहनने से कोई मुस्लिम नहीं हो जाता' राखी सावंत पर भड़कीं गौहर

Hindi

हाल ही में राखी सावंत उमराह करने के लिए मक्का गई थीं

जब से राखी लौटी हैं उन पर धार्मिक चीजों को पॉपुलैरिटी स्टंट की तरह इस्तेमाल करने पर आरोप लग रहा है। 

Image credits: our own
Hindi

राखी सावंत का बिना नाम लिए गौहर ने लिखा

'कुछ लूजर्स हैं जो इस्लाम का मजाक बना रहे। मुझे तो समझ नहीं आ रहा कि इस तरह के लोग वहां जा कैसे रहे हैं और कैसे इतना ड्रामा क्रिएट कर रहे हैं।

Image credits: our own
Hindi

गौहर ने राखी को इनडाइरेक्टली खरी खोटी सुनाया

गौहर ने लिखा  विश्वास दिल में रहता है, इसे साबित करने के लिए 59  कैमरों की जरूरत नहीं है।

Image credits: our own
Hindi

कुछ हारे हुए लोग इस्लाम को हल्के में ले रहे हैं

आपने इस्लाम कबूल कर लिया,और फिर आप कहती हैं, मैंने यह अपनी मर्जी से नहीं किया" क्या बकवास है,आप इस्लाम की सुंदरता को समझने के लायक नहीं हैं।

Image credits: our own
Hindi

भारत या सऊदी बोर्ड को ऐसे प्रचार स्टंट के खिलाफ एक्शन लेना चाहिए

अबाया पहनने से आप मुस्लिम नहीं बन जाते, एक अच्छा इंसान होना, एक सच्चा इंसान होना और अल्लाह से प्यार करना आपको मुस्लिम बनाता है।

Image credits: our own
Hindi

इधर राखी पति आदिल खान पर केस करने जा रही हैं

राखी पति आदिल पर मानहानि का मुकदमा दायर करने जा रही हैं, क्योंकि आदिल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन पर आरोप लगाए थे। 

Image credits: our own
Hindi

आदिल एफआईआर में आरोपी है

आदिल कई महीनों तक सलाखों के पीछे था ,हाल ही में आदिल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की और राखी पर इलज़ाम लगाए हैं। 

Image credits: our own
Hindi

राखी ने भी किया प्रेस कॉन्फ्रेंस

राखी सावंत ने भी आदिल के खिलाफ प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपनी सफाई दी थी। 

 

Image credits: our own

कटरीना-करीना से ज्यादा सुंदर है रवीना टंडन की बेटी, देखा क्या ?

राखी सावंत ने बजाई गिटार तो शर्लिन चोपड़ा ने किया झूमकर डांस

सनी देओल की ‘Gadar 2’ ने बनाया कमाई में नया रिकॉर्ड, पीछे छूटी पठान

Gadar 2 की सक्सेस पर एकजुट हुआ बॉलीवुड, सनी के साथ खड़े दिखे ये एक्टर