Entertainment
जब से राखी लौटी हैं उन पर धार्मिक चीजों को पॉपुलैरिटी स्टंट की तरह इस्तेमाल करने पर आरोप लग रहा है।
'कुछ लूजर्स हैं जो इस्लाम का मजाक बना रहे। मुझे तो समझ नहीं आ रहा कि इस तरह के लोग वहां जा कैसे रहे हैं और कैसे इतना ड्रामा क्रिएट कर रहे हैं।
गौहर ने लिखा विश्वास दिल में रहता है, इसे साबित करने के लिए 59 कैमरों की जरूरत नहीं है।
आपने इस्लाम कबूल कर लिया,और फिर आप कहती हैं, मैंने यह अपनी मर्जी से नहीं किया" क्या बकवास है,आप इस्लाम की सुंदरता को समझने के लायक नहीं हैं।
अबाया पहनने से आप मुस्लिम नहीं बन जाते, एक अच्छा इंसान होना, एक सच्चा इंसान होना और अल्लाह से प्यार करना आपको मुस्लिम बनाता है।
राखी पति आदिल पर मानहानि का मुकदमा दायर करने जा रही हैं, क्योंकि आदिल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन पर आरोप लगाए थे।
आदिल कई महीनों तक सलाखों के पीछे था ,हाल ही में आदिल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की और राखी पर इलज़ाम लगाए हैं।
राखी सावंत ने भी आदिल के खिलाफ प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपनी सफाई दी थी।
कटरीना-करीना से ज्यादा सुंदर है रवीना टंडन की बेटी, देखा क्या ?
राखी सावंत ने बजाई गिटार तो शर्लिन चोपड़ा ने किया झूमकर डांस
सनी देओल की ‘Gadar 2’ ने बनाया कमाई में नया रिकॉर्ड, पीछे छूटी पठान
Gadar 2 की सक्सेस पर एकजुट हुआ बॉलीवुड, सनी के साथ खड़े दिखे ये एक्टर