न श्रेया न नेहा ये है भारत की अमीर Singer,अरबों में नेटवर्थ

Entertainment

न श्रेया न नेहा ये है भारत की अमीर Singer,अरबों में नेटवर्थ

Image credits: Getty
<p>इंडिया में नेहा कक्कड़ से लेकर श्रेया घोषाल तक फीमेल सिंगर का बोलबाला है उनकी कमाई करोड़ में है लेकिन इसके बाद भी एक फीमेल सिंगर इन टॉप सिंगर को मात देती हैं।<br />
 </p>

आखिर कौन है भारत की सबसे अमीर फीमेल सिंगर ?

इंडिया में नेहा कक्कड़ से लेकर श्रेया घोषाल तक फीमेल सिंगर का बोलबाला है उनकी कमाई करोड़ में है लेकिन इसके बाद भी एक फीमेल सिंगर इन टॉप सिंगर को मात देती हैं।
 

Image credits: our own
<p>दरअसल हम बात कर रहे हैं भारत की सबसे अमीर फीमेल सिंगर तुलसी कुमार की जिनकी संपत्ति सभी फीमेल सिंगर से कई गुना ज्यादा है।<br />
 </p>

इस सिंगर ने दी इन हस्तियों को मात

दरअसल हम बात कर रहे हैं भारत की सबसे अमीर फीमेल सिंगर तुलसी कुमार की जिनकी संपत्ति सभी फीमेल सिंगर से कई गुना ज्यादा है।
 

Image credits: Instagram
<p>बॉलीवुड की फेमस सिंगर तुलसी कुमार लगभग 200 करोड रुपए की मालकिन हैं इसके साथ ही वह भारत की सबसे अमीर फीमेल सिंगर भी हैंं।</p>

200 करोड़ की मालकिन हैं तुलसी कुमार

बॉलीवुड की फेमस सिंगर तुलसी कुमार लगभग 200 करोड रुपए की मालकिन हैं इसके साथ ही वह भारत की सबसे अमीर फीमेल सिंगर भी हैंं।

Image credits: Getty

गुलशन कुमार की बेटी हैं तुलसी कुमार

तुलसी टी-सीरीज के संस्थापक रहे गुलशन कुमार की बेटी और फिल्म डायरेक्टर भूषण कुमार की बहन हैं।
 

Image credits: Getty

2009 में की थी करियर की शुरुआत

तुलसी ने 2009 में लव हो जाए एल्बम से करियर की शुरुआत की इसके बाद उन्होंने कई बेहतरीन गाने गए।
 

Image credits: Getty

2015 में रचाई शादी

तुलसी कुमार ने 2015 में हितेश रल्हन से शादी रचा ली और इस वक्त वह अपनी लव लाइफ एंजॉय कर रही है।
 

Image credits: Getty

तुलसी ने श्रेया घोषाल को छोड़ा पीछे

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो श्रेया घोषाल की कुल संपत्ति 180 से 185 करोड़ रुपए है।
 

Image credits: Getty

सुनिधि और नेहा कक्कड़ भी नहीं दे सकीं टक्कर

पॉपुलर फीमेल सिंगर सुनिधि चौहान की संपत्ति 100 करोड़ से अधिक है। सिंगिंग सेंसेशन नेहा कक्कड़ की संपत्ति 40 करोड़ से ज्यादा की बताई जाती है।

Image credits: insta

राजस्थान चुनाव से पहले इस हसीना ने थामा AAP का हाथ,डांस से लगाती आग

उर्वशी रौतेला को लगा करोड़ों का चूना, खो गया सोने का iPhone

एक्शन-ड्रामा से भरपूर होगा Bigg Boss 17, ये कंटेस्टेंट मचाएंगे धमाल

'बिग बॉस ने बना दी जोड़ी' फैंस के फेवरेट हैं ये 5 स्टार कपल