Entertainment
राघव परिणीति शादी के उदयपुर पहुंच गए हैं। साथ ही सिक्योरिटी भी हाई अलर्ट पर है। एयरपोर्ट से लेकर लीला पैलेस तक 60 से ज्यादा बाउंसर तैनात हैं।
शादी की पिक्चर्स लीक न हो इसलिए सुरक्षा कवच बनाया गया है। वही गेस्ट के लिए फोन यूज करने से लेकर स्टाफ तक के लिए गाइडलाइन्स हैं।
केटरिंग,टेंट,डेकोरेशन,सिक्योरिटी और अन्य काम देखने वाली एजेंसी के स्टाफ को स्पेशल ब्लू टेप दी गई है। ये टेप उनके मोबाइल कैमरे पर लगाई जाएगी।
स्टाफ में कोई इस टेप को हटाता है तो सिक्योरिटी को पता लग जाएगा। एंट्री और एग्जिट करने के लिए भी अलग से सिस्टम बनाया गया है।
राघव चड्ढा पैलेस पहुंचने के लिए स्पेशल बोट का यूज करेंगे। जिसे दिल्ली-कोलकाता से लाए गए स्पेशल गुबालों से सजाया जाएगा।
राघव की सिक्योरिटी के लिए बोट पर भी बाउंसर्स और स्पेशल स्टाफ रहेगा।
24 सितंबर को परिणीति-राघव हमेशा के लिए एक-दूजे के हो जाएंगे।
ये हैं भारत के 9 सबसे महंगे टीवी एक्टर्स, किसकी कितनी कमाई
केवल शाही शादियां ही नहीं राजस्थान कई फिल्मों का भी बन चुका है गांव
बिग बी क्यों हर जन्म में बनना चाहते हैं अमिताभ बच्चन? क्या दिया जवाब
Women Reservation Bill: लाल साड़ी में Tamannaah Bhatia पहुंचीं संसद