स्पेशल बोट से दुल्हनियां लेने जाएंगे राघव,60 से ज्यादा बाउंसर्स तैनात

Entertainment

स्पेशल बोट से दुल्हनियां लेने जाएंगे राघव,60 से ज्यादा बाउंसर्स तैनात

Image credits: Facebook
<p>राघव परिणीति शादी के उदयपुर पहुंच गए हैं। साथ ही सिक्योरिटी भी हाई अलर्ट पर है। एयरपोर्ट से लेकर लीला पैलेस तक 60 से ज्यादा बाउंसर तैनात हैं। </p>

उदयपुर पहुंचे परणीति-राघव

राघव परिणीति शादी के उदयपुर पहुंच गए हैं। साथ ही सिक्योरिटी भी हाई अलर्ट पर है। एयरपोर्ट से लेकर लीला पैलेस तक 60 से ज्यादा बाउंसर तैनात हैं। 

Image credits: Facebook
<p>शादी की पिक्चर्स लीक न हो इसलिए सुरक्षा कवच बनाया गया है। वही गेस्ट के लिए फोन यूज करने से लेकर स्टाफ तक के लिए गाइडलाइन्स हैं। </p>

शादी से पहले बनाया सुरक्षा कवच

शादी की पिक्चर्स लीक न हो इसलिए सुरक्षा कवच बनाया गया है। वही गेस्ट के लिए फोन यूज करने से लेकर स्टाफ तक के लिए गाइडलाइन्स हैं। 

Image credits: social media
<p>केटरिंग,टेंट,डेकोरेशन,सिक्योरिटी और अन्य काम देखने वाली एजेंसी के स्टाफ को स्पेशल ब्लू टेप दी गई है। ये टेप उनके मोबाइल कैमरे पर लगाई जाएगी।</p>

स्टाफ को दी गई स्पेशल टेप

केटरिंग,टेंट,डेकोरेशन,सिक्योरिटी और अन्य काम देखने वाली एजेंसी के स्टाफ को स्पेशल ब्लू टेप दी गई है। ये टेप उनके मोबाइल कैमरे पर लगाई जाएगी।

Image credits: social media

हद से ज्यादा टाइट सिक्योरिटी

स्टाफ में कोई इस टेप को हटाता है तो सिक्योरिटी को पता लग जाएगा। एंट्री और एग्जिट करने के लिए भी अलग से सिस्टम बनाया गया है।

Image credits: Getty

स्पेशल बोट से जाएंगे राघव चड्ढा

राघव चड्ढा पैलेस पहुंचने के लिए स्पेशल बोट का यूज करेंगे। जिसे दिल्ली-कोलकाता से लाए गए स्पेशल गुबालों से सजाया जाएगा।
 

Image credits: Facebook

बोट पर भी रहेंगे बाउंसर्स

राघव की सिक्योरिटी के लिए बोट पर भी बाउंसर्स और स्पेशल स्टाफ रहेगा।

Image credits: instagram

कब है परिणीति-राघव की शादी ?

 24 सितंबर को परिणीति-राघव हमेशा के लिए एक-दूजे के हो जाएंगे। 

Image credits: Facebook

ये हैं भारत के 9 सबसे महंगे टीवी एक्टर्स, किसकी कितनी कमाई

केवल शाही शादियां ही नहीं राजस्थान कई फिल्मों का भी बन चुका है गांव

बिग बी क्यों हर जन्म में बनना चाहते हैं अमिताभ बच्चन? क्या दिया जवाब

Women Reservation Bill: लाल साड़ी में Tamannaah Bhatia पहुंचीं संसद