कभी सोना पड़ता था भूखा,अब बस ड्राइवर की बेटी ने जीता एशिया आइकन अवॉर्ड
Hindi

कभी सोना पड़ता था भूखा,अब बस ड्राइवर की बेटी ने जीता एशिया आइकन अवॉर्ड

बस की ड्राइवर की बेटी ने जीता खिताब
Hindi

बस की ड्राइवर की बेटी ने जीता खिताब

सपनों को सच कर दिखाने की चाहत सफलता जरूर दिलाती है। यही कर दिखाया एक बस ड्राइवर की बेटी ने जो अब एशिया आइकन अवार्ड 2024 जीत चुकी है।
 

Image credits: our own
राजस्थान की माही गोस्वामी का कमाल
Hindi

राजस्थान की माही गोस्वामी का कमाल

राजस्थान की रहने वाली माही गोस्वामी ने मिसेज एशिया आइकन अवॉर्ड 2024 का खिताब जीता है। इससे पहले वह 2021 में मिसेज इंडिया ग्लोबल भी जीत चुकी हैं।
 

Image credits: our own
क्राइम पेट्रोल में नजर आईं माही गोस्वामी
Hindi

क्राइम पेट्रोल में नजर आईं माही गोस्वामी

माही गोस्वामी मॉडलिंग के एक्टिंग भी करती हैं। वह क्राइम पेट्रोल जैसे कई शो में एक्टिंग का लोहा भी मनवा चुकी हैं। उन्होंने खिताब जीतकर राजस्थान का नाम रौशन किया है।
 

Image credits: our own
Hindi

रोडवेज बस ड्राइवर हैं माही के पिता

माही गोस्वामी के पिता सोहनपुरी राजस्थान रोडवेज में बस ड्राइवर हैं। वहीं वह बेटी को सपोर्ट करते हैं। माही सोशल मीडिया पर फेमस है उनके लाखों फॉलोवर भी हैं।
 

Image credits: our own
Hindi

कभी पैसों की तंगी से जूझी माही

माही गोस्वामी बचपन के दिनों को याद करते हुए बताती हैं कि कई बार घर में पैसे नहीं होते थे,हालात ऐसी हो जाती थी कि उन्हें भूखा सोना पड़ता था। 
 

Image credits: our own
Hindi

बचपन से मॉडलिंग का शौक

माही गोस्वामी को बचपन से मॉडलिंग का शौक था। उस वक्त मॉडलिंग कोर्ड करने के पैसे नहीं थे तो उन्होंने खुद से ही प्रैक्टिस करना शुरू कर दिया था।
 

Image credits: our own
Hindi

राजस्थान में लड़कियों पर पाबंदी

माही गोस्वामी का कहना है, राजस्थानम में लड़कियों को आज भी उनके पसंद का काम नहीं करने दिया जाता है,समय के अनुसार लोगों को बदलने की जरुरत है।
 

Image credits: our own
Hindi

जीतना चाहती हैं Miss World का खिताब

माही गोस्वामी फ्यूचर में देश के लिए मिस इंडिया और मिस वर्ल्ड का खिताब जीतकर देश का नाम रौशन करना चाहती हैं। 

Image credits: our own

पुलकित सम्राट की दुल्हनियां बनीं कृति खरबंदा,पिंक लहंगे में लगी अप्सरा

होली पार्टी में अंबानी लेडीज का स्वैग,चांद से ज्यादा लगीं खूबसूरत

देसी होकर विदेशी हैं Alia Bhatt, इस दाग से पीछा छुड़ाना चाहती एक्ट्रेस

'देसी गर्ल' के विदेशी ठाठ,204 करोड़ के नेकलेस बाद पहना इतना महंगा हार