कभी सोना पड़ता था भूखा,अब बस ड्राइवर की बेटी ने जीता एशिया आइकन अवॉर्ड
entertainment Mar 16 2024
Author: Anshika Tiwari Image Credits:our own
Hindi
बस की ड्राइवर की बेटी ने जीता खिताब
सपनों को सच कर दिखाने की चाहत सफलता जरूर दिलाती है। यही कर दिखाया एक बस ड्राइवर की बेटी ने जो अब एशिया आइकन अवार्ड 2024 जीत चुकी है।
Image credits: our own
Hindi
राजस्थान की माही गोस्वामी का कमाल
राजस्थान की रहने वाली माही गोस्वामी ने मिसेज एशिया आइकन अवॉर्ड 2024 का खिताब जीता है। इससे पहले वह 2021 में मिसेज इंडिया ग्लोबल भी जीत चुकी हैं।
Image credits: our own
Hindi
क्राइम पेट्रोल में नजर आईं माही गोस्वामी
माही गोस्वामी मॉडलिंग के एक्टिंग भी करती हैं। वह क्राइम पेट्रोल जैसे कई शो में एक्टिंग का लोहा भी मनवा चुकी हैं। उन्होंने खिताब जीतकर राजस्थान का नाम रौशन किया है।
Image credits: our own
Hindi
रोडवेज बस ड्राइवर हैं माही के पिता
माही गोस्वामी के पिता सोहनपुरी राजस्थान रोडवेज में बस ड्राइवर हैं। वहीं वह बेटी को सपोर्ट करते हैं। माही सोशल मीडिया पर फेमस है उनके लाखों फॉलोवर भी हैं।
Image credits: our own
Hindi
कभी पैसों की तंगी से जूझी माही
माही गोस्वामी बचपन के दिनों को याद करते हुए बताती हैं कि कई बार घर में पैसे नहीं होते थे,हालात ऐसी हो जाती थी कि उन्हें भूखा सोना पड़ता था।
Image credits: our own
Hindi
बचपन से मॉडलिंग का शौक
माही गोस्वामी को बचपन से मॉडलिंग का शौक था। उस वक्त मॉडलिंग कोर्ड करने के पैसे नहीं थे तो उन्होंने खुद से ही प्रैक्टिस करना शुरू कर दिया था।
Image credits: our own
Hindi
राजस्थान में लड़कियों पर पाबंदी
माही गोस्वामी का कहना है, राजस्थानम में लड़कियों को आज भी उनके पसंद का काम नहीं करने दिया जाता है,समय के अनुसार लोगों को बदलने की जरुरत है।
Image credits: our own
Hindi
जीतना चाहती हैं Miss World का खिताब
माही गोस्वामी फ्यूचर में देश के लिए मिस इंडिया और मिस वर्ल्ड का खिताब जीतकर देश का नाम रौशन करना चाहती हैं।