पाकिस्तान में इन इंडियन शो को देखा तो खैर नहीं, इस वजह से लगा बैन
Hindi

पाकिस्तान में इन इंडियन शो को देखा तो खैर नहीं, इस वजह से लगा बैन

पाकिस्तान में बैन इंडियन शो
Hindi

पाकिस्तान में बैन इंडियन शो

पाकिस्तान के मेरे हमसफर,सुनो चंदा जैसे कई शो हैं जो खूब पसंद किए जाते हैं लेकिन उसी देश में भारत के पॉपुलर धारावाहिकों के टेलीकॉस्ट पर पाबंदी है। यानी उन्हें बैन कर दिया गया है।

Image credits: pinterest
नागिन (Naagin)
Hindi

नागिन (Naagin)

नागिन एकता कपूर का फेमस सीरियल है। इसे शो के अभी तक 6 सीजन आ चुके हैंलेकिन पाकिस्तान सरकार ने इस इसलिए बैन कर दिया क्योंकि उनका मानना है ये लोगों को गुमराह करता है।

Image credits: pinterest
बिग बॉस (Bigg Boss)
Hindi

बिग बॉस (Bigg Boss)

भारत में बिग बॉस शो का इंतजार लोग बेसब्री से करते हैं लेकिन सलमान खान होस्टेड इस पॉपुलर शो पर पाकिस्तान ने बैन लगा रखा है। वह इसे समय और धार्मिक स्वतंत्रता की तौहीन मानते हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

थपकी प्यार की (Thapki Pyar Ki)

थपकी प्यार की शो में लड़की को बोलने में दिक्कत होती है उसके साथ होने वाले व्यहवार के बारे में दिखाया गया है। पाकिस्तान में शो पर बैन है क्योंकि ये महिलाओं पर बुरा असर डालता है।

 

 

Image credits: pinterest
Hindi

कबूल है (Qubool Hai)

कबूल है शो 2012 में कास्ट हुआ था। जहां करन सिंह ग्रोवर सुरभि ज्योति लीड रोल में थे। दोनों की जोड़ी दर्शकों पसंद थी। कहानी मुस्लिम फैमिली पर बेस्ड है लेकिन ये पाकिस्तान में बैन है।

Image credits: pinterest
Hindi

ये हैं मोहब्बतें (Yeh Hai Mohabbatein)

रमन-इशिता की जोड़ी से फेमस ये हैं मोहब्बतें आज भी लोगों को उतना ही पसंद हैं लेकिन पाकिस्तान में इस धारावाहिक को देखने पर प्रतिबंध लगा है। वहां की सरकार को शो के थीम से दिक्कत है।

Image credits: pinterest
Hindi

मे आई कमिन मैडन (May I Come In Madam)

May I Come In Madam लाइफ ओके पर आने वाला कॉमेडी शो था जहां पति-पत्नी के बीच हंसी-मजाक की कहानी दिखाई गई थी लेकिन पाकिस्तान के लोगों को ये शो देखने पर पाबंदी है।

Image credits: pinterest
Hindi

भाभी जी घर पर हैं (Bhabi Ji Ghar Par Hai!)

कॉमेडी शो भाभी जी घर पर हैं को भारत में खूब पॉपुलैरिटी में मिली। ये धारावाहिक हर घर में देखा जाता था पर पाकिस्तान में ये बैन है सरकार का मानना है ये जनता को गलत संदेश देता है।

Image credits: pinterest

सेलिब्रिटीज के क्यूट बेबी, जिन्हें दुनिया से छिपाया नहीं दिखाया गया...

होली में परिवार संग बैठकर देखें ये फिल्में, नहीं करेंगी निराश...

डिट्टो Gauahar जैसा दिखता है बेटा जेहान,एक्ट्रेस ने फेस किया रिवील

भूकम्प में बचें S. S. राजमौली, ये एक्टर्स भी कर चुके हैं मौत का सामना