जब परिणीति ने कहा- नहीं करूंगी राजनेता से शादी, जानें वो किस्सा
entertainment May 08 2024
Author: Anshika Tiwari Image Credits:social media
Hindi
परिणीति को मिला सपनों का राजकुमार
24 सितंबर को परीणीति सपनों के राजकुमार राघव चड्ढा संग सात फेरे लेने वाली है। उदयपुर के लीला पैलेस में दोनों की शादी की रस्में हो रही है। इसी बीच एक्ट्रेस का इंटरव्यू वायरल है।
Image credits: social media
Hindi
इंटरव्यू में दिया था मजेदार जवाब
परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी के बीच एक पुराना इंटरव्यू वायरल हो रहा है जब उन्होंने कहा था कि वह कभी किसी राजनेता से शादी नहीं करेंगी।
Image credits: social medial
Hindi
पत्रकार ने पूछा था परिणीति से सवाल
रैपिड फायर सैशन के दौरन पत्रकार ने एक्ट्रेस से पूछा था कि क्या वह हॉलीवुड एक्टर ब्रेड पिट से शादी करना पसंद करेंगी या फिर किसी राजनेता से।
Image credits: social media
Hindi
परिणीति ने दिया गजब रिएक्शन
जवाब देते हुए परिणीति ने कहा था कि वह नहीं चाहती उनकी शादी किसी राजनेता से हो और वह कभी किसी राजनेता से शादी नहीं करेंगी।
Image credits: social media
Hindi
परिणीति ने लाइफ-पार्टनर के लिए कही ये बात
सोलमेट के बारे में परिणीति ने कहा था कि वे ट्रेवल और सी-बीच शौकीन हैं। ऐसे में वो उम्मीद करती हैं कि उनका फ्यूचर पार्टनर भी ऐसा ही होगा।
Image credits: social media
Hindi
राघव को यूं दिल बैठीं परिणीति चोपड़ा
फिल्म चमकीला की शूटिंग के दौरान दोनों की मुलाकात हुई थी। फिर बार साथ ब्रेकफास्ट करने के बाद परिणीति को राघव से प्यार से हो गया था। ये बात उन्होंने खुद रिवील की थी।
Image credits: instagram
Hindi
मीडिया के सामने कई बार स्पॉट हुए लव-बर्ड्स
लंच डेट पर साथ दिखने के बाद दोनों को कई बार साथ देखा गया पर लव-बर्ड्स ने रिश्ता जगजाहिर नहीं किया। लेकिन फिर सगाई और अब शादी दोनों के रिश्तों को नए मुकाम पर ले जाएगी।