Entertainment

जब परिणीति ने कहा- नहीं करूंगी राजनेता से शादी, जानें वो किस्सा

Image credits: social media

परिणीति को मिला सपनों का राजकुमार

24 सितंबर को परीणीति सपनों के राजकुमार राघव चड्ढा संग सात फेरे लेने वाली है। उदयपुर के लीला पैलेस में दोनों की शादी की रस्में हो रही है। इसी बीच एक्ट्रेस का इंटरव्यू वायरल है।

Image credits: social media

इंटरव्यू में दिया था मजेदार जवाब

परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी के बीच एक पुराना इंटरव्यू वायरल हो रहा है जब उन्होंने कहा था कि वह कभी किसी राजनेता से शादी नहीं करेंगी।

Image credits: social medial

पत्रकार ने पूछा था परिणीति से सवाल

रैपिड फायर सैशन के दौरन पत्रकार ने एक्ट्रेस से पूछा था कि क्या वह हॉलीवुड एक्टर ब्रेड पिट से शादी करना पसंद करेंगी या फिर किसी राजनेता से।

Image credits: social media

परिणीति ने दिया गजब रिएक्शन

जवाब देते हुए परिणीति ने कहा था कि वह नहीं चाहती उनकी शादी किसी राजनेता से हो और वह कभी किसी राजनेता से शादी नहीं करेंगी।

Image credits: social media

परिणीति ने लाइफ-पार्टनर के लिए कही ये बात

सोलमेट के बारे में परिणीति ने कहा था कि वे ट्रेवल और सी-बीच शौकीन हैं। ऐसे में वो उम्मीद करती हैं कि उनका फ्यूचर पार्टनर भी ऐसा ही होगा।

Image credits: social media

राघव को यूं दिल बैठीं परिणीति चोपड़ा

फिल्म चमकीला की शूटिंग के दौरान दोनों की मुलाकात हुई थी। फिर बार साथ ब्रेकफास्ट करने के बाद परिणीति को राघव से प्यार से हो गया था। ये बात उन्होंने खुद रिवील की थी। 

Image credits: instagram

मीडिया के सामने कई बार स्पॉट हुए लव-बर्ड्स

लंच डेट पर साथ दिखने के बाद दोनों को कई बार साथ देखा गया पर लव-बर्ड्स ने रिश्ता जगजाहिर नहीं किया। लेकिन फिर सगाई और अब शादी दोनों के रिश्तों को नए मुकाम पर ले जाएगी। 

Image credits: instagram

बी-टाउन की वो 8 शाही शादियां जिसमें पानी की तरह बहाया गया पैसा

Raghav से पहले इन सेलेब्स के साथ जुड़ चुका है Parineeti का नाम

राघव चड्ढा- परिणीति चोपड़ा की मेंहदी में शामिल होने पहुंचे मेहमान

परिणीति से पहले इन हसीनाओं ने पहना लाखों का लहंगा, जानें डिजाइनर