Entertainment

राघव चड्ढा- परिणीति चोपड़ा की मेंहदी में शामिल होने पहुंचे मेहमान

Image credits: Facebook

राघव,परिणीति उदयपुर के द लीला पैलेस में 7 फेरे लेने के लिए तैयार हैं।

Image credits: Instagram

परिणीति- राघव की शादी पंजाबी रीति-रिवाज़ से होगी।

Image credits: instagram

परिणीति- राघव की मेंहदी की रस्म शुक्रवार 22 सितंबर को है।

Image credits: instagram

राघव और परिणीति की शादी में शामिल होने मेहमान उदयपुर पहुंचने लगे हैं।

Image credits: Varinder Chawla

भाग्यश्री, शैलेश लोढ़ा, प्रियंकाचोपड़ा की मां मधु होटल पहुंच चुकी हैं।

Image credits: instagram

शैलेष लोढ़ा ने उदयपुर एयरपोर्ट पर स्माइल करते हुए पैपराजी को पोज दिए।

Image credits: instagram

भाग्यश्री भी शादी अटेंड करने के लिए होटल द लीला पैलेस पहुंच गई हैं।

Image credits: instagram

परिणीति- राघव की शादी के लिए काफी भव्य तैयारियां की गईं हैं ।

Image credits: instagram

रागनीति की शादी के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए गए हैं।

Image credits: Instagram

परिणीति से पहले इन हसीनाओं ने पहना लाखों का लहंगा, जानें डिजाइनर

मां NRI-पिता हैं बिजनेसमैन, जानें कैसी है परिणीति चोपड़ा की फैमिली

राघव से ज्यादा इन पर जान छिड़कती हैं परिणीति, जानें कौन

स्पेशल बोट से दुल्हनियां लेने जाएंगे राघव,60 से ज्यादा बाउंसर्स तैनात