परिणीति से पहले इन हसीनाओं ने पहना लाखों का लहंगा, जानें डिजाइनर
entertainment Sep 22 2023
Author: Anshika Tiwari Image Credits:instagram
Hindi
शादी में कैसा आउटफिट पहनेंगी परिणीति ?
एक्ट्रेस परीणीति चोपड़ा के ब्राइडल लुक के लिए फैंस एक्साइटेड हैं सभी उनके ब्राइडल लुक का वेट कर रहे हैं क्या आप जानते हैं परिणीति का लहंगा किसने डिजाइन किया हैं?
Image credits: our own
Hindi
मनीष मल्होत्रा का लहंगा पहनेंगी परिणीति
परिणीति स्पेशल डे पर डिजाइनर मनीष मल्होत्रा का ब्राइडल लहंगा पहनेंगी। परिणीति से पहले भी कई एक्ट्रेस हैं जिन्होंने मनीष मल्होत्रा के आउटफिट को चुना।
Image credits: instagram
Hindi
कियारा आडवाणी
कियारा आडवाणी ने अपनी शादी में एम्प्रेस रोज कलर का मनीष मल्होत्रा का हैवी लहंगा कैरी किया था।
Image credits: insta
Hindi
अंकिता लोखंडे
मनीष मल्होत्रा के नूरानियत कलेक्शन का बेंज कलर लहंगा अंकिता लोखंडे ने पहना था। जिसमें जरी और मोतियों की हैवी कढ़ाई थी।
Image credits: social media
Hindi
गौहर खान
गौहर खान ने अपने शादी में मनीष मल्होत्रा को गोल्डन स्केविन और मैरून वेलवेट का लहंगा स्टाइल किया था। लहंगे में जरी का वर्क था।
Image credits: social media
Hindi
उर्मिला मातोंडकर
उर्मिला का रेड लहंगे में गोल्ड एंब्रॉयडरी का वर्क था। जो मॉर्डन के साथ रेट्रो लुक दे रहा था।
Image credits: social media
Hindi
प्रीति जिंटा
प्रीति जिंटा भी मनीष मल्होत्रा की दुल्हन बनीं। उन्होंने ने मनीष का हैंडलूम लहंगा पहना था। जिमें क्लासिक रेड और गोल्डन कलर की कढ़ाई थी।
Image credits: social media
Hindi
करीना कपूर
करीना कपूर ने अपने वलीमा में मनीष मल्होत्रा का पिंक गरार स्टाइल किया था।