Entertainment

नायक बन नहीं गली दाल तो खलनायक बन ऐसे पैसा कमा रहे ये स्टार

Image credits: our own

बॉबी देओल

बॉबी देओल ने बॉलीवुड में कम बैक किया है फैंस को उनकी पॉजिटिव एक्टिंग भले न  पसंद आई हो लेकिन उनका विलन अवतार फैंस को पसंद आता है एनिमल में बॉबी की एक्टिंग दर्शकों को खूब रास आई थी।

Image credits: our own

रणवीर सिंह

रणवीर सिंह को फिल्म पद्मावत में विलेन की भूमिका में देखा गया था अलाउद्दीन ख़िलजी के रोल में उन्होंने दर्शकों का दिल जीत लिया था फैंस उन्हें खलनायक के रूप में देखने को बेताब है।

Image credits: our own

सैफ अली खान

सैफ अली खान कभी बॉलीवुड के चॉकलेट बॉय हुआ करते थे लेकिन अब वह ज्यादातर फिल्मों में खलनायक की भूमिका में नजर आते हैं। ओमकारा फिल्म में उनकी एक्टिंग खूब पसंद की गई थी।

Image credits: our own

अर्जुन रामपाल

अर्जुन रामपाल फिल्मों में ज्यादा दिखाई नहीं देते हैं लेकिन उनकी रोजी-रोटी भी अब विलन का रोल करके ही चल रही है उन्हें वेब सीरीज और फिल्मों में खलनायक के अवतार में देखा जाता है।
 

Image credits: our own

संजय दत्त

संजय दत्त बॉलीवुड के बड़े विलेन है। उनके जैसा खलनायक इंडस्ट्री में कोई नहीं है। वहीं संजय भी अभी तक विलेन की भूमिका में नजर आ रहे हैं। 

Image credits: our own

जॉन एब्राहिम

जॉन एब्राहिम के एक्शन सीन्स फैंस को खूब पसंद आते हैं लेकिन उन्हें कई मूवीज में विलेन की भूमिका में भी देखा जाता है। 

Image credits: our own

इमरान हाशमी

इमरान हाशमी इंडस्ट्री की छवि बोल्ड हीरो की है लेकिन उन्होंने टाइगर-3 में विलेन की भूमिका निभाकर सभी को हैरान कर दिया था। 

Image credits: our own

बहू हो तो कृति खरबंदा जैसी, सास जैसा लहंगा,नानी का हार और...

एक्टर अक्षय खन्ना की तरह इन सेलेब्स को भी नहीं पसंद 'शादी के लड्डू'

पाकिस्तानी भी नहीं लेते हैं बदनाम 'Heeramandi' का नाम, अब खुलेगा राज

मां-बाप का तलाक,टूटी शादी अब इस हसीना ने 7साल बड़े हीरो को बनाया हमसफर