बहू हो तो कृति खरबंदा जैसी, सास जैसा लहंगा,नानी का हार और...
entertainment Mar 28 2024
Author: Anshika Tiwari Image Credits:insta
Hindi
सबको मिले कृति खरबंदा जैसी बेटी-बहू
कृति खरबंदा पुलकित सम्राट ने जबसे शादी की तब वह वेडिंग सेरेमनी की फोटोज शेयर कर रहे हैं। इसी बीच एक्ट्रेस ने वेडिंग आउटफिट को लेकर सीक्रेट रीवील किया है।
Image credits: our own
Hindi
दिवगंत सास की पसंद का पहना लहंगा
कृति ने पिंक कलर का वेडिंग लहंगा चुना था। पुलकित की मां की ख्वाहिश थी कि उनकी बहू गुलाबी जोड़ा पहने। भले अब वो दुनिया में नहीं है लेकिन एक्ट्रेस ने सास की इच्छा पूरी की है।
Image credits: our own
Hindi
चूड़ा सेरेमनी में पहना नानी मां का हार
इतना ही नहीं किसी लेविश जूलरी की जगह कृति ने सदियों पुराना नानी मां का गोल्डन हार पहना था। एक्ट्रेस नानी से खासा लगाव रखती थीं। उन्होंने खुद ये सीक्रेट इंस्टाग्राम पर साझा किया है।
Image credits: insta
Hindi
चूड़ा सेरेमनी में ओढ़ी मां की चुनर
कृति खरबंदा वेडिंग को लग्जरी चीजों से नहीं बल्कि उनकी जिंदगी में अहमियत रखने वालों लोगों से खास बनाना चाहती थीं। उन्होंने चूड़ा सेरेमनी में मां की शादी का लाल दुपट्टा ओढ़ा था।
Image credits: insta
Hindi
खास थे कृति खरबंदा के कलीरे
इतना ही नहीं कृति खरबंदा के कलीरे भी बेहद खास थे। जहा पुलकित सम्राट ने फीलिंग्स का इजहार किया था। कलीरों Will You Marry Me लिखा गया था।
Image credits: insta
Hindi
पुलकित सम्राट ने लुटाया प्यार
इससे पहले एक्ट्रेस हल्दी सेरेमनी की फोटोज शेयर की थी। जहां दोनों को हल्दी की जगह मुल्तानी मिट्टी लगाई गई थी।
Image credits: Kriti Kharbanda INSTAGRAM
Hindi
पुलकित सम्राट की दूसरी शादी
बता दें,कृति खरबंदा से पुलकति सम्राट की दूसरी शादी है। उनकी पहली शादी सलमान खान की मुंहबोली बहन श्वेता रोहिरा से हुई लेकिन एक साल में दोनों का तलाक हो गया था।