प्रभास की Salaar के लिए इंतज़ार हुआ लंबा, इस वजह से टली रिलीज़
Hindi

प्रभास की Salaar के लिए इंतज़ार हुआ लंबा, इस वजह से टली रिलीज़

सालार का दर्शकों को इंतज़ार
Hindi

सालार का दर्शकों को इंतज़ार

प्रभास के फैंस को उनकी अपकमिंग मूवी सालार का बेसब्री से इंतज़ार है। आदिपुरुष के बाद एक्टर को नए अवतार में देखने के लिए दर्शक बेचैन है । 

Image credits: instagram
सालार की आगे बढ़ी रिलीज डेट
Hindi

सालार की आगे बढ़ी रिलीज डेट

सालार ( Salaar- Part One: Ceasefire ) की रिलीजिंग डेट पोस्टपोन कर दी गई है । हालांकि इस बारे में कोई ऑफीशियल ऐलान नहीं किया गया है।  

Image credits: instagram
सालार की हुई बंपर एडवांस बुकिंग
Hindi

सालार की हुई बंपर एडवांस बुकिंग

सालार मूवी की बंपर एडवांस बुकिंग की गई है । अब जबकि इसकी डेट आगे बढ़ गई है तो दर्शकों को फिल्म के साथ अपनी  बुक की गई टिकट को लेकर चिंता बढ़ गई है।
 

Image credits: Instagram
Hindi

सालार के दर्शकों को दी जाएगी राहत

सालार की रिलीज सस्पेंड होने के बाद मीडिया सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि एडवांस बुकिंग की रकम रिफंड की जाएगी ।   

Image credits: Instagram
Hindi

सालार अब नहीं होगी सितंबर महीने में रिलीज

सालार पार्ट- वन : केसफायर ( Salaar- Part One: Ceasefire ) में प्रभास के अलावा पृथ्वीराज सुकुमारन, श्रुति हासन लीड रोल में हैं। 
 

Image credits: instagram
Hindi

प्रशांत नील के साथ प्रभास की पहली मूवी

केजीएफ निर्देशक प्रशांत नील के साथ बाहुबली स्टार प्रभास की यह पहली फिल्म है। दोनों के कॉम्बीनेशन वाली मूवी के लिए दर्शकों में बहुत एक्साइटमेंट है। 

Image credits: instagram
Hindi

तय तारीख पर रिलीज़ नहीं हो पाएगी फिल्म

मीडिया सूत्रों के हवाले से ये बात अब सर्कुलेट हो रही हैं कि फिल्म मेकर 28 सितंबर को तय तारीख पर ये फिल्म नहीं रिलीज कर पाएंगे। संभवतया ये दिसंबर 2023 या जनवरी 2024 में रिलीज होगी । 

Image credits: instagram
Hindi

सालार की रिलीज़ टलने की वजह

सालार का पोस्ट प्रोडक्शन का काम बाकी है,  कितनी भी स्पीड से काम किए जाने के बावजूद इसे समय पर पूरा नहीं किया जा सकता है।

Image credits: Twitter

Monalisa का देसी अंदाज़ आप भी करें ट्राय, किलर अदाएं की पिक्स वायरल

Jawan का ट्रेलर रिलीज़, शाहरुख खान की मूवी की ऐसी है कहानी

Raksha Bandhan 2023: बी टाउन की फेमस भाई-बहन की जोड़ी

'ड्रीम गर्ल 2' 50 करोड़ के पार, ऐसा करने वाली साल की 12वीं फिल्म बनी