Bollywood

Jawan का ट्रेलर रिलीज़, शाहरुख खान की मूवी की ऐसी है कहानी

Image credits: Social Media

जवान का ट्रेलर रिलीज़

शाहरुख खान की 'जवान' का ट्रेलर 31 अगस्त को रिलीज हो गया है। इसकी शुरुआत धांसू डायलॉग से होती है। 

Image credits: Social Media

जवान का डायलॉग हुआ वायरल

शाहरुख खान की मूवी का डायलॉग "बेटे को हाथ लगाने से पहले, बाप से बात कर।" इंटरनेट पर वायरल हो चुका है। 
 

Image credits: Social Media

शाहरुख करते हैं ट्रेन हाइजैक

ट्रेलर में फिल्म की कहानी की एक झलक देखने को मिलती है। किंग खान इसमें पुलिस ऑफीसर  और एक चोर की भूमिका में नज़र आ रहे हैं। जो एक ट्रेन हाइजैक कर लेता है।  
 

Image credits: Youtube

जवान का चोर भी जुटा जनता की भलाई में

ट्रेलर से इतना हिंट तो मिल ही रहा है कि शाहरुख खान के चोर वाला किरदार भी महिलाओं के भलाई के कामों में जुटा हुआ है। 

Image credits: Youtube

वहीं शाहरुख के बेटे वाला किरदार एक पुलिसमैन की भूमिका में है, जो देश को दुश्मनों से बचाने के लिए जुटा हुआ है। 

Image credits: Youtube

नयनतारा भी एक्शन करती आईं नज़र

नयनतारा भी एक फीमेल ऑफीसर की भूमिका में नज़र आ रही हैं।  वे पुलिस के किरदार वाले शाहरुख खान से इश्क फरमाती हुई नज़रआती हैं। 

Image credits: Instagram

दीपिका पादुकोण का कैमियो

दीपिका पादुकोण भी शाहरुख के पिता वाले किरदार से शादी करती हैं। हालांकि उनकी मौत हो जाती है, वही दोनों का बेटा एक  घटना के बाद गुम हो जाता है। 
 

Image credits: Youtube

पांच अवतार में दिखे शाहरुख खान

जवान में शाहरुख खान के डिफरेंट शेड के किरदार दिखाई दिए हैं । SRK इस मूवी में डबल रोल में दिखाई दे रहे हैं। 

Image credits: instagram

7 सितंबर को रिलीज़ होगी जवान

जवान में शाहरुख दोनों किरदारों में फिट नज़र आ रहे हैं। मूवी की पूरी कहानी के लिए आपको 7 सितंबर को थिएटर में  जाकर मूवी देखनी होगी ।   

Image credits: Twitter

'ड्रीम गर्ल 2' 50 करोड़ के पार, ऐसा करने वाली साल की 12वीं फिल्म बनी

शाहरुख खान की 'जवान' के एल्बम की लॉन्चिंग का नोट करें डेट और टाइम

Raksha Bandhan 2023 : बॉलीवुड में ये हैं टॉप Siblings की जोड़ियां

शाहरुख खान पर भारी पड़ा था ये साइड हीरो,एक्ट्रेस ने चुना लाइफ पार्टनर