'ड्रीम गर्ल 2' 50 करोड़ के पार, ऐसा करने वाली साल की 12वीं फिल्म बनी
नोट: लिस्ट में सभी 12 फिल्मों की जानकारी है । इसमें फिल्म के द्वारा 50 करोड़ का बेंचमार्क पार करने में लगे दिन और उतने दिनों का कुल कलेक्शन बताया गया है।
Image credits: Facebook
12. 'ड्रीम गर्ल 2' ने 5 दिन में कुल 52 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया।
Image credits: Facebook
अक्षय कुमार स्टारर 'OMG 2' ने 4 दिन में 55.17 करोड़ रुपए कमाए थे।
Image credits: Facebook
सनी देओल की 'ग़दर 2' ने दो दिन में 83.18 करोड़ रुपए बटोरे थे।
Image credits: Facebook
रॉकी और रानी की प्रेम कहानी ने 4 दिन में 53 करोड़ का कलेक्शन किया था।
Image credits: Facebook
'सत्यप्रेम की कथा' ने 8 दिन में 51.60 CR कमाए थे।
Image credits: Facebook
प्रभास की 'आदिपुरुष' का 2 दिन का कुल कलेक्शन 70 करोड़ रुपए रहा था।
Image credits: Facebook
'ज़रा हटके ज़रा बचके' ने 10 दिन में 53.55 करोड़ रुपए कमाए थे।
Image credits: Facebook
अदा शर्मा की 'द केरल स्टोरी' ने 5 दिन में कुल 56.59 करोड़ रुपए कमाए थे।
Image credits: Facebook
'किसी का भाई किसी की जान' का 3 दिन का कलेक्शन 68.17 करोड़ रुपए रहा था।
Image credits: Facebook
'भोला' की 7वें दिन की कमाई के बाद कुल कलेक्शन 51.9 करोड़ रुपए हुआ था।
Image credits: Facebook
4 दिन में 'तू झूठी मैं मक्कार' का कलेक्शन 53.56 करोड़ रुपए पहुंचा था।
Image credits: Facebook
शाहरुख़ खान स्टारर 'पठान' ने पहले दिन ही 57 करोड़ रुपए की कमाई कर ली थी।