Hindi

जोश-जोश में होश खो बैठे ये स्टार्स, खुद के बयानों ने लगा दी वाट

Hindi

स्वरा भास्कर

कंट्रोवर्सी क्वीन स्वरा भास्कर के एंटी इंडिया बयान कौन नहीं जानता। एक्ट्रेस ने सेना के लिए बेवकफू जैसे अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया था। जिसके बाद उन्हें खूब ट्रोल किया गया था।

Image credits: insta
Hindi

ऋचा चड्ढा

2022 में भारतीय सेना ने कहा था सरकार का आदेश होगा तो POK भी ले लेंगे जिस पर एक्ट्रेस ने लिखा गलवान इंतजार कर रहा है। उनका बयान फैंस को पसंद नहीं आया बाद में उन्होंने माफी मांगी थी। 

Image credits: insta
Hindi

जावेद अख्तर

जावेद अख्तर ने एक इंटरव्यू में तालिबान और हिंदू अतिवादियो को एक समान बताया था। जिसे लेकर खूब ट्रोल भी हुए थे यहां तक कई लोगों ने पुलिस में उनके खिलाफ शिकायत भी दी थी। 
 

Image credits: insta
Hindi

आमिर खान

2015 में आमिर खान ने बयान दिया था कि पहली बार देश में बच्चों को लेकर डर लग रहा है। जिसके बाद वह विवादों में आ गए थे हालांकि बाद में बैकफुट आते हुए एक्टर ने सफाई पेश की थी।

Image credits: insta
Hindi

नसीरुद्दीन शाह

नसीरुद्दीन शाह बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। एक्टर ने कहा था ये लोग मुस्लिमों के नरसंहार का नहीं देश में गृहयुद्ध छेड़ने की प्लानिंग कर रहे हैं। जिसके पर खूब बवाल मचा था। 
 

Image credits: insta
Hindi

सलमान खान

भाईजान का विवादों के गहरा नाता है। फिल्म सुल्तान की शूटिंग में होने वाले दर्द की तुलना उन्होंने दुष्कर्म पीड़िता से कर दी थी। किरकरी पर सलमान ने माफी मांग मामला रफा दफा कर दिया। 

Image credits: insta
Hindi

मुनमुन दत्ता

लिस्ट में तारक मेहता का उल्टा चश्मा फेम बबीता जी का नाम भी शामिल है, उन्होंने एक बार जातिकसूचक शब्द का प्रयोग किया था। बात उनकी गिरफ्तारी तक आ गई थी। 

Image credits: insta
Hindi

श्वेता तिवारी

श्वेता तिवार ने वेब सीरीज प्रमोशन के दौरान अपनी ब्रा पर बयान था कि मेरी ब्रा का साइज भगवान ले रहे हैं। जिसके बाद उन्हें खूब ट्रोल किया गया था, श्वेता ने इसके लिए माफी भी मांग थी। 

Image credits: insta

पाकिस्तान में इन इंडियन शो को देखा तो खैर नहीं, इस वजह से लगा बैन

सेलिब्रिटीज के क्यूट बेबी, जिन्हें दुनिया से छिपाया नहीं दिखाया गया...

होली में परिवार संग बैठकर देखें ये फिल्में, नहीं करेंगी निराश...

डिट्टो Gauahar जैसा दिखता है बेटा जेहान,एक्ट्रेस ने फेस किया रिवील