Hindi

Jawan के साथ Jailer का मुकाबला ! रजनीकांत बढ़ाएंगे शाहरुख की टेंशन

Hindi

जेलर का नहीं करना होगा ज्यादा इंतज़ार

रजनीकांत की मूवी जेलर जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होगी । प्राइम वीडियो ने इस बारे में ऑफीशियल इंफर्मेशन शेयर की है।  

Image credits: Twitter
Hindi

प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी जेलर

रजनीकांत की जेलर स्ट्रीम प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी, इसकी रिलीज डेट की इंफर्मेशन शेयर कर दी गई है। ये मूवी 7 सितंबर से  ओटीटी प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होगी।  

Image credits: Twitter
Hindi

जेलर की स्टार कास्ट

रजनीकांत के अलावा जेलर में  तमन्ना भाटिया, योगी बाबू, राम्या कृष्णन, विनायकन और मास्टर ऋत्विक ने अहम किरदार अदा किए हैं।  

Image credits: Facebook
Hindi

जैकी श्रॉफ ने किया कैमियो

मोहनलाल, शिव राजकुमार के अलवा बॉलीवुड के सीनियर एक्टर जैकी श्रॉफ ने भी जेलर में कैमियो किया है। 

Image credits: Facebook
Hindi

नेल्सन और रजनीकांत का कॉम्बीनेशन

साउथ के बेहद टेलेंटेड निर्देशक  नेल्सन ने जेलर मूवी  को डायरेक्ट किया है । रजनीकांत के साथ उनकी गजब की ट्यूनिंग है। 

Image credits: Facebook
Hindi

मेगा बजट में बनी जेलर

जेलर, सन पिक्चर्स के बैनर तले निर्मित है । इसे कलानिधि मारन ने प्रोड्यूस किया है। इसे 225 करोड़ के बजट में बनाया गया है। 

Image credits: Facebook
Hindi

जवान के लिए करेगी मुश्किलें खड़ी

रजनीकांत की 'जेलर' ओटीटी पर उसी दिन स्ट्रीम होगी जिस दिन शाहरुख की जवान थिएटर में रिलीज हो रही है। इससे निश्चित तौर पर किंग खान की मूवी को नुकसान झेलना पड़ सकता है । 

Image credits: Facebook

प्रभास की Salaar के लिए इंतज़ार हुआ लंबा, इस वजह से टली रिलीज़

Monalisa का देसी अंदाज़ आप भी करें ट्राय, किलर अदाएं की पिक्स वायरल

Jawan का ट्रेलर रिलीज़, शाहरुख खान की मूवी की ऐसी है कहानी

Raksha Bandhan 2023: बी टाउन की फेमस भाई-बहन की जोड़ी