Jawan के साथ Jailer का मुकाबला ! रजनीकांत बढ़ाएंगे शाहरुख की टेंशन
Image credits: Social Media
जेलर का नहीं करना होगा ज्यादा इंतज़ार
रजनीकांत की मूवी जेलर जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होगी । प्राइम वीडियो ने इस बारे में ऑफीशियल इंफर्मेशन शेयर की है।
Image credits: Twitter
प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी जेलर
रजनीकांत की जेलर स्ट्रीम प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी, इसकी रिलीज डेट की इंफर्मेशन शेयर कर दी गई है। ये मूवी 7 सितंबर से ओटीटी प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होगी।
Image credits: Twitter
जेलर की स्टार कास्ट
रजनीकांत के अलावा जेलर में तमन्ना भाटिया, योगी बाबू, राम्या कृष्णन, विनायकन और मास्टर ऋत्विक ने अहम किरदार अदा किए हैं।
Image credits: Facebook
जैकी श्रॉफ ने किया कैमियो
मोहनलाल, शिव राजकुमार के अलवा बॉलीवुड के सीनियर एक्टर जैकी श्रॉफ ने भी जेलर में कैमियो किया है।
Image credits: Facebook
नेल्सन और रजनीकांत का कॉम्बीनेशन
साउथ के बेहद टेलेंटेड निर्देशक नेल्सन ने जेलर मूवी को डायरेक्ट किया है । रजनीकांत के साथ उनकी गजब की ट्यूनिंग है।
Image credits: Facebook
मेगा बजट में बनी जेलर
जेलर, सन पिक्चर्स के बैनर तले निर्मित है । इसे कलानिधि मारन ने प्रोड्यूस किया है। इसे 225 करोड़ के बजट में बनाया गया है।
Image credits: Facebook
जवान के लिए करेगी मुश्किलें खड़ी
रजनीकांत की 'जेलर' ओटीटी पर उसी दिन स्ट्रीम होगी जिस दिन शाहरुख की जवान थिएटर में रिलीज हो रही है। इससे निश्चित तौर पर किंग खान की मूवी को नुकसान झेलना पड़ सकता है ।