Entertainment
कॉफी विद करण 8 के नए एपिसोड में शर्मिला टैगोर ने बेटे सैफ अली खान और अमृता सिंह के तलाक के बारे में खुलकर बात की।
सैफ अली खान ने शो में खुलासा किया कि उन्होंने अपने अमृता सिंह से अलग होने के फैसले के बारे में सबसे पहले मां शर्मिला से बात की थी।
सैफ ने कहा- मैंने मां से तलाक की बात की तो उन्होंने गहरी सांस ली और कहा ‘अगर तुम यही चाहते हो तो मैं तुम्हारे साथ हूं’ और इससे मुझे बहुत मदद मिली। ”
शर्मिला टैगोर ने कहा- ‘पूरे परिवार को उस समय अमृता और बच्चों सारा अली खान और इब्राहिम अली खान को खोने का गम सहना पड़ा था।
शर्मीला ने कहा जब आप इतने लंबे समय से साथ हैं और आपके इतने प्यारे बच्चे हैं तो ब्रेकअप करना आसान नहीं होता. ये सामंज्स्यपूर्ण नहीं होता।
मुझे पता है कि उस समय सब कुछ संभालना कितना मुश्किल था। हर कोई दुखी होता है. ये कदम बहुत मुश्किल था, लेकिन मैंने कोशिश की, हमने मिलकर इसे हल किया।
Year Ender- 2023 में ये गाने रहे सबसे हिट, बनी सबसे ज़्यादा रील
भारत का इकलौता हीरो जिसे करता है इंस्टाग्राम फॉलो !
Salman Khan को इश्क में मिला दर्द,किसी ने दूसरे के लिए तो किसी ने....
कभी मिलते थे 500 रुपए,अब करोड़ों की मालकिन ये एक्ट्रेस