सैफ के फैसले से अमृता और बच्चों को  हमे खोना पड़ा- शर्मीला टैगोर
Hindi

सैफ के फैसले से अमृता और बच्चों को हमे खोना पड़ा- शर्मीला टैगोर

शर्मीला टैगोर ने सैफ और अमृता के डिवोर्स पर चुप्पी तोड़ी
Hindi

शर्मीला टैगोर ने सैफ और अमृता के डिवोर्स पर चुप्पी तोड़ी

कॉफी विद करण 8 के नए एपिसोड में शर्मिला टैगोर ने बेटे सैफ अली खान और अमृता सिंह के तलाक के बारे में खुलकर बात की। 

 

Image credits: our own
मां को बनाया हमराज़
Hindi

मां को बनाया हमराज़

सैफ अली खान ने शो में खुलासा किया कि उन्होंने अपने अमृता सिंह से अलग होने के फैसले के बारे में सबसे पहले मां शर्मिला से बात की थी। 

Image credits: our own
शर्मीला ने दिया सैफ का साथ
Hindi

शर्मीला ने दिया सैफ का साथ

सैफ ने कहा- मैंने मां से तलाक की बात की तो उन्होंने गहरी सांस ली और कहा  ‘अगर तुम यही चाहते हो तो मैं तुम्हारे साथ हूं’ और इससे मुझे बहुत मदद मिली। ”
 

Image credits: our own
Hindi

हमे अमृता और बच्चों को खोना पड़ा

शर्मिला टैगोर ने कहा- ‘पूरे परिवार को उस समय अमृता और बच्चों सारा अली खान और इब्राहिम अली खान को खोने का गम सहना पड़ा था। 

 

Image credits: our own
Hindi

आसान नहीं होता ब्रेकअप

शर्मीला ने कहा जब आप इतने लंबे समय से साथ हैं और आपके इतने प्यारे बच्चे हैं तो ब्रेकअप करना आसान नहीं होता. ये सामंज्स्यपूर्ण नहीं होता। 
 

Image credits: our own
Hindi

वो समय बहुत मुश्किल था

मुझे पता है कि उस समय सब कुछ संभालना कितना मुश्किल था।  हर कोई दुखी होता है. ये कदम बहुत मुश्किल था, लेकिन मैंने कोशिश की, हमने मिलकर इसे हल किया। 

Image credits: our own

Year Ender- 2023 में ये गाने रहे सबसे हिट, बनी सबसे ज़्यादा रील

भारत का इकलौता हीरो जिसे करता है इंस्टाग्राम फॉलो !

सामने आई राहा कपूर की पहली झलक,ऐसी दिखती हैं 'लिटिल आलिया'

अरबाज खान की दुल्हनियां संग बेटे अरहान ने किया डांस,Video वायरल