Entertainment

सांवले रंग का उड़ा मजाक, रिजेक्शन झेल इन एक्ट्रेस ने दिया करारा जवाब

Image credits: instagram

उल्का गुप्ता

सात फेरो में अभिनय के लिए उल्का गुप्ता को चुना गया था। ये रोल उन्हें डार्क स्किन की वजह से मिला था। बाद में कई प्रोजेक्ट्स से उन्हें सांवले रंग के कारण हाथ धोना पड़ा। 

Image credits: instagram

सुंबुल तौकीर

सुंबुल तौकीर को कौन नहीं जानता है। इस अभिनेत्री में इमली सीरियल में अपनी दमदार एक्टिंग से लोगों का मन जीता। सुंबुल को भी उनकी सांवले रंग की वजह से परेशानी का सामना करना पड़ा। 

Image credits: instagram

गॉर्जियस निया शर्मा भी झेल चुकी हैं सांवले रंग पर कमेंट

गॉर्जियस निया शर्मा की एक्टिंग हो या फिर डांस, उनके अंदर टैलेंट की कमी नहीं है। निया शर्मा को शुरुआती दौर में सांवले रंग के कारण ताने सुनने पड़े। खैर निया इन बातों से बहुत ऊपर हैं। 

Image credits: instagram

Priyanka Chahar Chaudhary का हॉट अवतार

प्रियंका चाहर चौधरी का हॉट लुक देख कोई भी घायल हो जाए। आपको जानकर हैरानी होगी कि इस एक्ट्रेस को तो मुंह में बोला गया कि सांवले रंग की वजह से आप रोल में फिट नहीं बैंठेंगी। 

Image credits: instagram

बर्खा बिष्ट

'ये है आशिकी', 'परवरिश', 'कसौटी जिंदगी की' जैसे टीवी सीरीयल में काम कर चुकी बरखा को भी उनके सांवले रंग के कारण लोगों ने जज किया। 

Image credits: instagram

झांसी की रानी कृतिका सेंगर

कृतिका सेंगर किसी पहचान की मोहताज नहीं है। लेकिन टीवी इंडस्ट्री के कुछ लोगों ने उन्हें भी नहीं छोड़ा। सांवले रंग की वजह से कुछ प्रोजक्ट्स हाथ से निकल गए। 

Image credits: instagram

एक्टर नहीं बल्कि कपिल शर्मा के शो में As Guest इन्हें चाहते हैं फैंस

फिल्म नहीं TV के इन पॉपुलर फेस की नेटवर्थ सुन हैरान रह जाएंगे आप

बिजी शेड्यूल में Mannara को बर्थडे विश करने पहुंची Priyanka Chopra

रक्ताचंल से भौकाल तक, UP के बाहुबलियों पर बेस्ड 5 वेब सीरीज