ये एक्ट्रेस हर इंटिमेट सीन के बाद लगाती थी क्रीम, चादर में लिपट कर....
Image credits: our own
फिल्मो से दूर हैं उदिता
उदिता गोस्वामी फिलहाल फिल्मों से दूर हैं। साल 2003 में उदिता ने पूजा भट्ट की फिल्म ‘पाप’ से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था और अपने बोल्ड सीन की वजह से चर्चा बनी रहती थीं।
Image credits: our own
इंटिमेट सीन से मचाई थी सनसनी
उदिता अक्सर, ज़हर और पाप जैसी फिल्मो में इंटिमेट सीन देकर रातों रात फेमस हो गयी थीं, उनके बोल्ड सीन ने लोगों की नींद उड़ा दी थी।
Image credits: our own
इंटिमेट सीन पर किया था बात
उदिता ने पुराने इंटरव्यू में बताया था की फिल्म की पूरी क्रू के सामने स्मूच करना बहुत मुश्किल काम था। स्मूच करने के बाद वो क्रीम लगाती थीं।
Image credits: our own
क्यों लगाती थीं क्रीम
उदिता ने बतया था की लिपलॉक में सबसे ज़्यादा प्रॉब्लम होती थी एक्टर की ठुड्डी से जिसकी रगड़ से रैशेज़ हो जाते थे इसलिए वो क्रीम लगाती थीं।
Image credits: our own
क्लीन शेव्ड हीरो को स्मूच करने में नहीं दिक्क्त
स्मूच के दौरान होने वाली परेशानी के बारे में उदिता ने बताया था की क्लीन शेव्ड हीरो के साथ ऐसी परेशानी नहीं होती थी इसलिए क्लीन शेव्ड हीरो उन्हें पसंद है।
Image credits: our own
एक चादर में फोटो शूट
जहर में उदिता ने काफी बोल्ड सीन दिए थे। फिल्म का वो पोस्टर जिसमें सफेद चादर में लिपटी उदिता की पीठ नज़र आ रही थी, ने खूब सुर्खियां बटोरी थी ।
Image credits: our own
डायरेक्टर से हुआ इश्क
इमरान हाशमी और जॉन अब्राहम के साथ बोल्ड सीन देकर उदिता को फिल्म के डायरेक्टर मोहित सूरी से प्यार हो गया। लंबे समय तक डेट करने के बाद साल 2013 में उन्होंने दोनों ने शादी कर ली।