कौन है आयशा खान जिसे मुनव्वर फारुकी ने I Love U कहा था
Image credits: our own
एक्ट्रेस हैं आयेशा खान
आयशा खान कौन हैं'बिग बॉस 17' के घर में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट बनकर आईं आयशा खान मॉडल होने के साथ-साथ एक्ट्रेस और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर भी हैं।
Image credits: our own
कई म्युज़िक वीडियो में किया है आयशा ने काम
आयशा कई म्यूजिक वीडियोज में नजर आ चुकी हैं, जिनमें गिटार, रीबोर्न हीर और मोहब्बत के काबिल जैसे गाने शामिल हैं।
Image credits: our own
दक्षिण भारतीय सिनेमा का मशहूर नाम हैं आयशा
आयशा साउथ सिनेमा का भी एक जाना-माना नाम हैं। वह मुखचित्रम् (Mukhachitram) समेत कई साउथ फिल्मों में नजर आ चुकी हैं।
Image credits: our own
मॉडल हैं आयशा
आयशा खान ने मॉडलिंग भी की है। वह मिस टीन नविवुड 2019 की विनर रह चुकी हैं। साथ ही कई बार रैम्प पर अपने हुस्न का जलवा बिखेरा है।
Image credits: our own
सोशल मीडिया पर ढेरों फॉलोविंग है
सोशल मीडिया पर अपनी ग्लैमरस तस्वीरों को लेकर भी चर्चा बटोरती हैं। इंस्टाग्राम अकाउंट पर उनकी तगड़ी फैन-फॉलोइंग है। उन्हें 2.1 मिलियन लोग फॉलो करते हैं।
Image credits: our own
मुनव्वर ने किया 2 टाइमिंग
आयशा खान का दावा है, मुनव्वर फारूकी के साथ रिलेशनशिप में रह चुकी हैं। मुनव्वर ने उनके साथ-साथ एक और लड़की को डेट किया है।
Image credits: our own
आयशा को मुनव्वर ने i love you कहा
आयशा का कहना है मुनव्वर ने उनको आई लव यू कहा और उनसे शादी का भी वादा किया था ।