Entertainment

कौन है राजस्थान की लड़की प्रतीक्षा दवे? जो पहुंची बिग बॉस के घर

Image credits: Social Media

बिग बॉस की सोशल मीडिया टीम में प्रतीक्षा दवे

राजस्थान के उदयपुर की रहने वाली प्रतीक्षा दवे को बिग बॉस की सोशल मीडिया टीम में चुना गया है। 

Image credits: Social Media

बिग बॉस के घर में ए​क दिन रहने का मिला मौका

सोशल मीडिया स्क्वाड टीम में शामिल प्रतीक्षा दवे को बिग बॉस हाउस में ए​क दिन रहने का मौका मिला।
 

Image credits: Social Media

बिग बॉस के घर रहकर लौटीं

बिग बॉस के घर रहकर लौटी प्रतीक्षा दवे कहती हैं कि उनका एक्सपीरियंस काफी ज्यादा अच्छा था। 

Image credits: Social Media

रियलिटी शो को सोशल मीडिया पर करेंगी प्रमोट

प्रतीक्षा दवे आने वाले दिनों में बिग बॉस व अन्य रियलिटी शो को सोशल मीडिया पर प्रमोट करेंगी।

Image credits: Social Media

पेश से एंकर हैं प्रतीक्षा दवे

दरअसल, प्रतीक्षा दवे पेशे से एंकर हैं और करीबन 13 साल से लाइव एंकरिंग शो करती आ रही हैं।

Image credits: Social Media

राजस्थान के कई शहरों में काम

प्रतीक्षा दवे राजस्थान के कई शहरों में 10 वर्षों से भी ज्यादा समय से काम कर रही हैं।

Image credits: Social Media

सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं प्रतीक्षा दवे

प्रतीक्षा दवे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं।

Image credits: Social Media

कई लाइव शो और सेलि​ब्रिटीज के साथ काम

प्रतीक्षा के मेवाड़ी कंटेंट को लोग लाइक करते हैं। उन्होंने कई लाइव शो के अलावा सेलिब्रिटीज के साथ भी काम किया है।

Image credits: Social Media

सोशल मीडिया पर हजारो फॉलोअर्स

प्रतीक्षा दवे के सोशल मीडिया पर हजारो फॉलोअर्स हैं। इसी वजह से उन्हें कलर्स चैनल के शो के लिए चुना गया।

Image credits: Social Media

लोकल लैंग्वेज के साथ अन्य ब्लॉगिंग वीडियो भी

प्रतीक्षा दवे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर लोकल लैंग्वेज के अलावा अन्य ब्लॉगिंग वीडियो भी अपलोड करती हैं।
 

Image credits: Social Media

बीच इवेंट डायरेक्टर को किया था Kiss,अब Bigg Boss के घर का बढ़ाया पारा

Bigg Boss में नहीं चला इस स्टार का जादू, बोर हुए फैंस

National Film Award पाकर इमोश्नल हुए सितारे,अपनों को दिया खास मैसेज

नेशनल फिल्म फेस्टिवल में आलिया पर फिदा हुए रणबीर, कर डाला ये काम