Hindi

कभी दंगों में जल गया था घर, अब बने Bigg Boss के हाईएस्ट पेड कंटेस्टेंट

Hindi

Bigg Boss 17 का हुआ आगाज

फेमस रियिलिटी शो Bigg Boss 17 का आगाज हो चुका है। शो में अंकिता लोखंडे,विक्की जैन जैसे बड़े चेहरों ने एंट्री ली है लेकिन क्या आप शो के हाई पेड कंटेस्टंट के बारे में जानते हैं ?

Image credits: instagram
Hindi

कॉमेडियन और रेपर बना बिग बॉस का हाईस्ट पेड कंटस्टेंट

बता दें, बिग बॉस के घर में एक ऐसे शख्स की एंट्री हुई जो सोशल मीडिया पर काफी फेमस हैं और इंस्टाग्राम पर 6 मिनियन से ज्यादा की फैन फालोइंग है। 

Image credits: instagram
Hindi

मुनव्वर फारुकी लगाएंगे बिग बॉस के घर में आग

मुनव्वर फारुकी कॉमेडी और कूलनस का तड़का बिग बॉस के घर में लगाएंगे। वे बिग बॉस के हाइस्ट पेड कंटस्टेंट में एक हैं। वह हर वीकेंड का 8 लाख रुपए चार्ज करते हैं। 

 

 

Image credits: instagram
Hindi

कंगना रनौत के शो से मिला फेम

मनुव्वर फारूकी को कंगना रनौत के शो 'लॉकअप" में ट्राफी जीतने के बाद फेम मिला था। 

Image credits: instagram
Hindi

गुजरात दंगों में बिखर गई मुनव्वर की जिंदगी

2002 में गुजरात दंगों में मुनव्वर का परिवार बर्बाद हो गया था। उनका घर जल गया था, मां की मौत हो गई थी। छोटी सी उम्र में मुनव्वर ने काम करना शुरू कर दिया था। 

 

 

Image credits: instagram
Hindi

ग्राफिक डिजाइनर के तौर पर किया काम

परिवार की जिम्मेदारी उठाने के लिए उन्होंने ग्राफिक डिजाइनर के तौर पर काम किया, इसी दौरान उन्होंने कॉमेडी करना चालू की और छोटे-मोटे रोल किए। 

 

 

Image credits: instagram
Hindi

ऐसे लगे करियर का चार चांद

मुनव्वर फारूकी ने स्पेट्रा के साथ मिलकर गाना तैयार किया था लेकिन उन्हें असली पहचान शो 'लॉकअप' से मिली। इसके बाद उन्होंने प्रिंस नरूला के साथ काम किया। 

Image credits: instagram
Hindi

अब करोड़ों में नेटवर्थ

मनुव्वर फारुकी की नेटवर्थ 8 करोड़ के आसपास है। वहीं वह एक कॉमेडी शो करने के लिए 2 करोड़ रुपए चार्ज करते हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

बिग बॉस के लिए फैन एक्साइटेड

मनुव्वर फारुकी की एंट्री के बाद फैंस एक्साइटेड हैं। वहीं हर कोई देखना चाहता है कि मुनव्वर फैंस को क्या सरप्राइज देत हैं। 

Image credits: instagram

न श्रेया न नेहा ये है भारत की अमीर Singer,अरबों में नेटवर्थ

उर्वशी रौतेला को लगा करोड़ों का चूना, खो गया सोने का iPhone

एक्शन-ड्रामा से भरपूर होगा Bigg Boss 17, ये कंटेस्टेंट मचाएंगे धमाल

Animal song: रश्मिका-रणबीर के KISS ने इंटरनेट पर लगा दी आग!