National Film Award पाकर इमोश्नल हुए सितारे,अपनों को दिया खास मैसेज
entertainment Oct 17 2023
Author: Anshika Tiwari Image Credits:Instagram
Hindi
आलिया-कृति को मिला बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड
दिल्ली में मंगलवार को 69वें फिल्म अवॉर्ड्स का आयोजन किया गया। जिसमें आलिया भट्ट को गूंगबाई काठियावाड़ी और कृति सेनन को फिल्म मिमी के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड दिया।
Image credits: socia; media
Hindi
दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड से सम्मानित हुईं वहीदा रहमान
सीनियर एक्ट्रेस वहीदा रहमान को दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड से नवाजा गया। इस दौरान सब ने उन्हें स्टैंडिंग ओवेशन दिया। ये देखकर वह इमोश्नल हो गईं।
Image credits: socia; media
Hindi
बेस्ट एक्टर चुने गए अल्लू अर्जुन
साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन को फिल्म पुष्पा के लिए बेस्ट एक्टर के अवॉर्ड से नवाजा गया। इस दौरान वह कृति सेनन के साथ सेल्फी लेते नजर आए।
Image credits: Instagram
Hindi
बेस्ट सपोर्टिंग रोल से नवाजी गईं पल्लवी जोशी
कश्मीर पंडितों के नरसंहार पर आधारित फिल्म द कश्मीर फाइल्स में सपोर्टिंग एक्टर का रोल निभाने वाली पल्लवी जोशी को भी सम्मानित किया गया।
Image credits: Instagram
Hindi
बेस्ट फीमेल सिंगर अवॉर्ड से नवाजी गईं श्रेया
टॉप फीमेल सिंगर में शुमार श्रेया घोषाल को "इराविन निझल" के लिए बेस्ट फीमेल सिंगर के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।
Image credits: Instagram
Hindi
निखिल महाजन को बेस्ट डायरेक्ट का अवॉर्ड
गोदावरी द होली वॉटर के लिए निखिल महाजन को बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड देकर सम्मानित किया गया।
Image credits: Instagram
Hindi
आर माधवन बेस्ट फीचर फिल्म के लिए सम्मानित
फेमस स्टार आर माधवन को फीचर फिल्म रॉक्ट्रेरी: द नंबी इफेक्ट के लिए पुरुस्कार से नवाजा गया। बता दें, फिल्म में माधवन लीड रोल में थे।
Image credits: Instagram
Hindi
विक्की कौशल को मिला बेस्ट हिंदी फिल्म का अवॉर्ड
सरदार उधम सिंह के लिए विक्की कौशल को बेस्ट हिंदी फिल्म अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।