Entertainment

World Daughters Day: बी-टाउन की मोस्ट स्टाइलिश मां-बेटी की जोड़ी

Image credits: Getty

एश्वर्या-आराध्या

अमिताभ बच्चन की पोती और एश्वर्या राय की बेटी आराध्या बच्चा (aryadhya bachhan) सबकी लाडली हैं। एश्वर्या बेटी पर जान छिड़कती हैं औऱ हर जगह बेटी के साथ ही नजर आती हैं। 

Image credits: Getty

गौरी-सुहाना

SRK और गौरी खान की बेटी सुहाना खाना (Suhana Khan) की मां संग बॉन्डिंग काफी अच्छी है। उन्हें अक्सर गौरी के साथ स्पॉट किया जाता है। 

Image credits: pinterest

अमृता सिंह-सारा अली खान

सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान मां अमृत सिंह के काफी करीब हैं। वह अपनी मां को अपना गुरू मानती हैं। 

Image credits: insta

काजोल-न्यासा

एक्ट्रेस काजोल बेटी न्यासा से बेइंतिहा प्यार करती हैं। दोनों कितने क्लोज हैं इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं। स्टाइल स्टेटमेंट को लेकर भी फैंस की फेवरेट हैं। 

Image credits: pinterest

श्वेता तिवारी-पलक

टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी बेटी पलक के साथ क्लोज बॉन्ड शेयर करती हैं। सिंगल मदर के तौर पर उन्होंने बेटी को पाला है। वही पलक भी मां पर जान छिड़कती हैं। 

Image credits: insta

श्वेता बच्चन-नव्या नंदा

अमिताभ बच्चन की बेैटी श्वेता बच्चा और उनकी बेटी नव्या नंदा भी बी टाउन की फेवरेट जोड़ियों में से एक है। दोनों को अक्सर जया बच्चन के साथ स्पॉट किया जाता है। 

Image credits: pinterest

प्रभास के साथ सीक्वल मूवी करने बेहद एक्साइटेड है कंगना रनौत

जब परिणीति ने कहा- नहीं करूंगी राजनेता से शादी, जानें वो किस्सा

बी-टाउन की वो 8 शाही शादियां जिसमें पानी की तरह बहाया गया पैसा

Raghav से पहले इन सेलेब्स के साथ जुड़ चुका है Parineeti का नाम