नशे में राजकपूर ने भर लिया था बाहों में,पति की मार से डैमेज हुई थी आंख
Image credits: our own
70 के दशक की सबसे ग्लैमरस अभिनेत्री जीनत अमान
जीनत अमान अपने जमाने की सबसे ग्लैमरस अभिनेत्री थी। उनके बोल्ड अवतार के आगे आज की एक्ट्रेस पानी भरती नज़र आएंगी
Image credits: our own
भारत की पहली एशिया पैसिफिक
जीनत अमान ने 19 साल की उम्र में साल 1970 में मिस एशिया पेसिफिक एजेंट जीता था और वह ऐसा करने वाली भारत की पहली महिला थी।
Image credits: our own
शिवम सुंदरम में जीनत अमान का लुक इरॉटिक था
सत्यम शिवम सुंदरम में जीनत अमान बहुत ही इरॉटिक और सेंशुअस लुक में नजर आई थी। फिल्म ने सफलता के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे।
Image credits: our own
ऑस्कर विजेता थे जीनत अमान के ड्रेस डिजाइनर
सत्यम शिवम सुंदरम में जीनत अमान का ड्रेस डिजाइन किया था ऑस्कर विजेता भानु अथैया ने।
Image credits: our own
मानव शरीर में कुछ भी अश्लील नहीं
जीनत अमान पर जब अश्लीलता का आरोप लगा तो उन्होंने कहां की मानव शरीर के बारे में कुछ भी अश्लील नहीं होता। मैं निर्देशक के निर्देश पर काम करने वाली अभिनेत्री हूं।
Image credits: our own
राज कपूर ने जीनत अमान को भर लिया बाहों में
देव आनंद जीनत अमान के प्यार में पागल थे।रोमांसिंग विद लाइफ में देव ने लिखा मैं जीनत से प्यार का इजहार करना चाहता था लेकिन राज कपूर ने नशे की हालत में उसे अपनी बाहों में भर लिया।
Image credits: our own
गलत साबित हुई संजय खान से शादी
जीनत अमान को पता था कि संजय खान शादीशुदा है इसके बावजूद उन्होंने संजय खान से शादी की लेकिन इस शादी के बाद जीनत को डोमेस्टिक टॉर्चर झेलना पड़ा जिससे उनकी एक आंख डैमेज हो गई।