Lakme Fashion Week में Divya Khossla का हॉट अवतार, ब्लैक गोल्ड लहंगे
Image credits: our own
Divya Khossla का लहंगे में हॉट अवतार
लैक्मे फैशन वीक का तीसरा दिन खास रहा। फैशन वीक में एम्ब्रॉडयरी, शीर लेयर्स के साथ ही शिल्पकारी के बेहतरीन कलेक्शन देखने को मिले। Divya Khossla शो में छा गईं।
Image credits: our own
Showstopper बनीं दिव्या खोसला
राजदीप राणावत के शो की Showstopper दिव्या खोसला के हॉट लुक पर सबकी निगाहें टिक गईं। उन्होंने रिवीलिंग ब्लाउज के साथ लुक कंप्लीट किया।
Image credits: our own
ब्लैक दुपट्टे में गोल्ड एम्ब्रॉयडरी वर्क
दिव्या खोसला ने लैक्मे फैशन वीक में ब्लैक और गोल्ड कलर एम्ब्रॉयडरी वर्क लहंगा पहना था। ब्रालेट ब्लाउज में बेहद खूबसूरत लग रहा था।
Image credits: our own
कल्कि की ड्रेस में गोल्डन और ग्रे का कॉम्बो
एक्ट्रेस कल्कि कोचलिन ने शाहीन मन्नान का ‘UNAPOLOGETIC’ कलेक्शन शो किया। गोल्डन शिमरी टॉप और लेयर्ड स्टक्ट में कल्कि खूबसूरत लग रही थीं।
Image credits: our own
कूल लुक में गॉर्जियस दिखीं कल्कि
सेल्फ डिस्कवर और empowerment थीम में कलेक्शन शो किए गए। कल्कि कोचलिन ने Aikeyah, Essé, Shahin Mannan की Showstopper बनीं।
Image credits: our own
लैक्मे फैशन वीक में रणदीप हुडा की वाइफ Lin Laishram
शो में एक्टर रणदीप हुडा की वाइफ Lin Laishram भी नज़र आईं। ब्लैक प्रिंटेड जैकेट और मिनी स्कर्ट लुक में लिन बेहद खूबसूरत लग रही थीं।