Lifestyle

हैवी ब्रेस्ट में नहीं होगी परेशानी,पहनें Monalisa के 10 Blouse Desgins

Image credits: instagram

वी नेक ब्लाउज डिजाइन

स्लीवलेस पैटर्न पर बनारसी साड़ी के साथ मोनालिसा ने वी नेक ब्लाउज पहना है जो बेस्ट को परफेक्ट साइज देने के साथ गजब लुक दे रहा है। आप भी ये डिजाइन ट्राई कर सकती हैं। 

Image credits: instagram

फ्रिल स्लीव्स ब्लाउज डिजाइन

हैवी ब्रेस्ट के साथ हाथ के बाजू भी मोटे हैं तो फ्रिल स्लीव्स ब्लाउज चुनें। ये चेस्ट को कवर करने के साथ बाजू को भी अट्रेक्टिव बनाते हैं। आप फुल ब्लाउज में ये स्लीव लगवा सकती हैं।

Image credits: instagram

डीप यू नेक ब्लाउज डिजाइन

फ्लोरल प्रिंट डिजाइन में मोनालिसा ने डीप यू नेक ब्लाउज कैरी किया है। हैवी ब्रस्ट में यू और राउंड नेक ब्लाउज खिलते हैं। आप भी ऐसा ब्लाउज डिजाइन टेलर से सिलवा सकती हैं।

Image credits: instagram

ब्रालेट ब्लाउज

आजकल प्लेन साड़ी संग ब्रालेट ब्लाउज पहनने का क्रेज है। मोनालिसा ने पिंक साड़ी को वन स्ट्रिप के साथ टीमअप किया,उनकी नेकलाइन फ्लॉन्ट हो रही है। वहीं हैवी चोकर लुक कंप्लीट कर रहा है. 

Image credits: instagram

स्लीवलेस ब्लाउज डिजाइन

सिंपल-सोबर लुक के लिए आप प्लेन स्लीवलेस ब्लाउज को चुनें। जिसे किसी भी साड़ी संग पेयर किया जाता जा सकता है। आप भी पर्ल बेल्ट से अटायर को ग्रेसफुल लुक दे सकती हैं।

Image credits: instagram

ब्लाउज डिजाइन डिजाइन

कई बार महिलाएं हैवी ब्रस्ट की वजह से कंफर्ट के मुताबिक ब्लाउज नहीं पहन पाती। अगर आप फ्रंट डीप नेक ब्लाउज वियर नहीं करना चाहती तो बैक में ये शानदार डिजाइन चुन सकती हैं।

Image credits: instagram

डीप नेक ब्लाउज डिजाइन

हैवी बस्ट पर डीप नेक ब्लाउज भी खिलते हैं। गर, रिवीलिंग क्लोथ पहनना पसंद हैं तो सेमी स्लीव्स में मोनालिसा जैसा ब्लाउज चुनें। चोकर नेकलेस के साथ ये डिजाइन शानदार लुक देती है।

Image credits: instagram

वन स्ट्रिप ब्लाउज डिजाइन

अगर आप बोल्ड ब्लाउज पहनने से कतराती हैं तो मोनालिसा के लुक से इंसिप्रेशन लें। एक्ट्रेस ने स्वीहार्ट नेकलाइन में विन स्ट्रिप वाला ब्लाउज कैरी किया है जो हॉट लुक दे रहा है। 

Image credits: instagram

हॉल्टर नेक ब्लाउज

स्वीट नेक लाइन में हाल्टर नेक ब्लाउज डिजाइन किसी भी साड़ी के साथ वियर किया जा सकता है। ये हैवी ब्रेस्ट को परफेक्ट शेप देते हैं। बड़े चेस्ट के साथ ब्रा एवॉइड करनी चाहिए।  

Image credits: instagram

Lakme Fashion Week में Divya Khossla का हॉट अवतार, ब्लैक गोल्ड लहंगे

स्वर्ग से उतरी परी लगेंगी आप,पहनें Raashii Khanna के 10 Blouse Design

ईद पर दिखेंगी हसीन अगर पहन लिए Hania Amir के 10 Suit Design

राजघराने की रानी जैसी आएगी फीलिंग, ट्राय करें अदिति राव के अनारकली सूट