Lifestyle
आलिया ने एंब्रायडर्ड डिजाइनर ब्लाउज पहना है। इस ब्लाउज को आप किसी भी मैचिंग के साथ सेट कर सकती हैं।
आलिया ने सिल्वर कलर का ऑफ शोल्डर ब्लाउज पहना है और साथ में मैचिंग चोकर कैरी किया है। आप इसे पहनेगी तो लोगों के दिल पर बिजलियां गिरेंगी।
आलिया ने यहां रिस्क ब्लाउज पहना है, जिसे हर कोई आसानी से कैरी नहीं कर सकता। इस यूनिक ब्लाउज को पहनकर आप पटोला लगेंगी।
आलिया ने पर्पल कलर के लहंगे पर वी शेप का डीप नेक ब्लाउज पहना है। कोई भी टेलर इसको आसानी से सिल देगा।
आलिया ने पतले स्टेप का पुश अप ब्लाउज पहना है। इसे पहनकर आप सुपर हॉट लगेंगी।
आलिया ने व्हाइट कलर का सिंगल स्ट्रैप ब्लाउज पहना है जो ब्रॉड भी है और वी शेप में भी है। जूड़े के साथ ब्लाउज का लुक बहुत अच्छा आता है।
रेड कलर का स्लीवलेस ब्लाउज जिसके साथ ग्रीन ज्वेलरी मैच किया है। इस डिजाइन के ब्लाउज का फैशन हमेशा रहता है।
आलिया ने सिंपल स्लीवलेस ब्लाउज पहना है। आप इसे किसी भी कलर की साड़ी के साथ कैरी कर सकती हैं
LGBTQ समुदाय से हैं इस देश के PM, खुद किया 'गे' होने का खुलासा
करवा चौथ से पहले चाहिए 36-24-36 फिगर-देखें श्वेता तिवारी का डाइट प्लान
जानें भारत के इन 8 राज्यों में क्यों होते हैं सबसे ज्यादा तलाक ?
Navratri व्रत में Try करें मखाने की ये 8 रेसिपी, एनर्जी रहेगी बरकरार