Hindi

जानें भारत के इन 8 राज्यों में क्यों होते हैं सबसे ज्यादा तलाक ?

Hindi

Mahrastra

पहले नंबर भारत की अर्थव्यवस्था में योगदान देना वाला राज्य महाराष्ट्र का नाम आता है। राज्य में लगातार शादियां टूट रही हैं और तलाक बढ़ रहे हैं। यहां पर 18.7 फीसदी लोग तलाक लेते हैं। 

Image credits: our own
Hindi

Karnataka

कर्नाटक में तलाक लेने वाली की संख्या लगातार बढ़ रही है जो खतरे की घंटी है। यहां पर तलाक दर 11.7 प्रतिशत है। 

Image credits: our own
Hindi

Uttar Pradesh

तीसरे नंबर उत्तर प्रदेश का नाम आता है। यहां पर भी शादीशुदा जोड़ों का तलाक रेट हाई है। यहां तलाक दर 8.8 फीसदी है। 

Image credits: our own
Hindi

West Bangal

फूड कल्चर के लिए फेमस वेस्ट बंगाल में भी शादी टूटने के मामलों में बढ़ोत्तर देखने को मिल रही है। यहां पर तलाक दर 8.2 फीसदी है। 

Image credits: our own
Hindi

Delhi

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी तलाक लेने वाले जोड़ों में वृद्धि हो रही है। यहां पर ये आंकड़ा 7.7 प्रतिशत है। 

Image credits: our own
Hindi

Tamil Nadu

इतिहास को अपने अंदर समेटे हुए तमिल नाडु में तलाक की दर 7.1 प्रतिशत है। 

Image credits: our own
Hindi

Telangana

बेमिसाल बिरयानी और धरोहरों के लिए फेमस तेलंगाना में भी तलाक के प्रतिशत में वृद्धि हो रही हैं। यहां पर तलाक का प्रतिशत 6.7 फीसदी है। 

Image credits: our own
Hindi

Kerala

लिस्ट में आखिरी नंबर पर केरल का नाम है। केरल नेचुरल ब्यूटी देखने के लिए बेस्ट प्लेस हैं। लेकिन यहां पर पति-पत्नी के बीच तलाक का रेट 6.3 प्रतिशत है। 

Image credits: our own

Navratri व्रत में Try करें मखाने की ये 8 रेसिपी, एनर्जी रहेगी बरकरार

भारत की इन 8 Dishes पर विदेशी भी छिड़कते हैं जान, आपने की Try?

Nita Ambani के 7 सुपर एक्सपेंसिव लहंगे, जिन्हें पहनना हर औरत का सपना!

गरबा नाइट में लगेंगी 'बवाल' जब पहनेंगी Janhvi Kapoor के 10 लहंगे