Lifestyle
पहले नंबर भारत की अर्थव्यवस्था में योगदान देना वाला राज्य महाराष्ट्र का नाम आता है। राज्य में लगातार शादियां टूट रही हैं और तलाक बढ़ रहे हैं। यहां पर 18.7 फीसदी लोग तलाक लेते हैं।
कर्नाटक में तलाक लेने वाली की संख्या लगातार बढ़ रही है जो खतरे की घंटी है। यहां पर तलाक दर 11.7 प्रतिशत है।
तीसरे नंबर उत्तर प्रदेश का नाम आता है। यहां पर भी शादीशुदा जोड़ों का तलाक रेट हाई है। यहां तलाक दर 8.8 फीसदी है।
फूड कल्चर के लिए फेमस वेस्ट बंगाल में भी शादी टूटने के मामलों में बढ़ोत्तर देखने को मिल रही है। यहां पर तलाक दर 8.2 फीसदी है।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी तलाक लेने वाले जोड़ों में वृद्धि हो रही है। यहां पर ये आंकड़ा 7.7 प्रतिशत है।
इतिहास को अपने अंदर समेटे हुए तमिल नाडु में तलाक की दर 7.1 प्रतिशत है।
बेमिसाल बिरयानी और धरोहरों के लिए फेमस तेलंगाना में भी तलाक के प्रतिशत में वृद्धि हो रही हैं। यहां पर तलाक का प्रतिशत 6.7 फीसदी है।
लिस्ट में आखिरी नंबर पर केरल का नाम है। केरल नेचुरल ब्यूटी देखने के लिए बेस्ट प्लेस हैं। लेकिन यहां पर पति-पत्नी के बीच तलाक का रेट 6.3 प्रतिशत है।