Lifestyle
इस तरीके के ब्लाउज को वियर करके आप खूबसूरत भी नजर आएगी, साथ ही सबसे सुंदर लगेंगी। क्योंकि हमेशा ही हाफ स्लीव्स ब्लाउज डिजाइन सुंदर लगते हैं।
आप अपनी साड़ी के साथ सिंपल और हैवी वर्क वाले फुल स्लीव्स ब्लाउज को वियर कर सकती हैं। ये भी हैवी ब्रेस्ट वाली लड़कियों के लिए बेस्ट ऑप्शन है। इसमें आप कम्फर्टेबल भी फील करेंगी।
आप चाहे तो डीप नेक राउंड या डीप वी नेकलाइन के साथ भी ऐसा फ्रिल स्लीव्स ब्लाउज डिजाइन वियर कर सकती हैं। मार्केट में आपको इस तरीके के ब्लाउज रेडीमेड भी मिल जाएंगे।
स्लीवलेस डिजाइन का ब्लाउज पहनना चाहती हैं तो हॉल्टर नेक स्टाइल ब्लाउज चुन सकती हैं। इस तरह के डिजाइन के साथ आप केवल कानों में स्टड्स इयररिंग्स को पहनकर बालों को खुला रखें।
ऐसा जरूरी नहीं है कि अगर आपकी बाजू मोटी हैं तो आप सिर्फ सिंपल स्टाइल वाले ही ब्लाउज को वियर करें। इसके लिए आप ऑफ शोल्डर या इस तरह की डिजाइनर ब्लाउज वियर कर सकती हैं।
वैसे तो ब्लाउज में डोरी लगवाने के कई स्टाइल हैं, लेकिन आप लुक को स्टाइलिश बनाने के लिए ऐसी स्ट्रैप की डोरी बनवाकर पीछे की तरफ से बांधें। ब्लाउज के ही फैब्रिक का इस्तेमाल करें।
अगर आप सिंपल नेक डिजाइन के ब्लाउज पहनना पसंद करती हैं तो इस तरह के ब्रॉलेट डिजाइन पहन सकती हैं। इस लुक के साथ हैवी ज्वेलरी को स्टाइल करें। साथ ही बालों में मेसी बन चुनें।
आप जान्वरी की तरह ऐसा ट्रपल डोरी डिजाइन ब्लाउज लुक को ट्राई कर सकती हैं। इसमें आप बेहद खूबसूरत नजर आएगी। इसे रीक्रिएट करते वक्त आप चाहे तो ऑफ शोल्डर व डीप नेकलाइन भी चुज सकती हैं।
आपको ब्लाउज में आजकल काफी ट्रेंडी डिजाइन मिल जाएंगे। आप स्वीटहार्ट नेकलाइन वाले ब्लाउज के साथ काफी ट्रेंडी लुक वियर कर सकती हैं। इसमें जो स्लीव्स हैं उन्हें हाफ और पफी रखा गया है।