Heavy Bust पर हॉट लगेंगे 10 Blouse Designs, देखकर पिघल जाएंगे पतिदेव
Hindi

Heavy Bust पर हॉट लगेंगे 10 Blouse Designs, देखकर पिघल जाएंगे पतिदेव

हाफ स्लीव्स ब्लाउज डिजाइन
Hindi

हाफ स्लीव्स ब्लाउज डिजाइन

इस तरीके के ब्लाउज को वियर करके आप खूबसूरत भी नजर आएगी, साथ ही सबसे सुंदर लगेंगी। क्योंकि हमेशा ही हाफ स्लीव्स ब्लाउज डिजाइन सुंदर लगते हैं। 

Image credits: PTI
फुल स्लीव्स ब्लाउज डिजाइन
Hindi

फुल स्लीव्स ब्लाउज डिजाइन

आप अपनी साड़ी के साथ सिंपल और हैवी वर्क वाले फुल स्लीव्स ब्लाउज को वियर कर सकती हैं। ये भी हैवी ब्रेस्ट वाली लड़कियों के लिए बेस्ट ऑप्शन है। इसमें आप कम्फर्टेबल भी फील करेंगी।

Image credits: PTI
फ्रिल स्लीव्स ब्लाउज डिजाइन
Hindi

फ्रिल स्लीव्स ब्लाउज डिजाइन

आप चाहे तो डीप नेक राउंड या डीप वी नेकलाइन के साथ भी ऐसा फ्रिल स्लीव्स ब्लाउज डिजाइन वियर कर सकती हैं। मार्केट में आपको इस तरीके के ब्लाउज रेडीमेड भी मिल जाएंगे।

Image credits: PTI
Hindi

हॉल्टर नेक स्टाइल ब्लाउज

स्लीवलेस डिजाइन का ब्लाउज पहनना चाहती हैं तो हॉल्टर नेक स्टाइल ब्लाउज चुन सकती हैं। इस तरह के डिजाइन के साथ आप केवल कानों में स्टड्स इयररिंग्स को पहनकर बालों को खुला रखें। 

Image credits: PTI
Hindi

पफी शोल्डर ब्लाउज

ऐसा जरूरी नहीं है कि अगर आपकी बाजू मोटी हैं तो आप सिर्फ सिंपल स्टाइल वाले ही ब्लाउज को वियर करें। इसके लिए आप ऑफ शोल्डर या इस तरह की डिजाइनर ब्लाउज वियर कर सकती हैं।

Image credits: PTI
Hindi

डोरी डिजाइन चोली

वैसे तो ब्लाउज में डोरी लगवाने के कई स्टाइल हैं, लेकिन आप लुक को स्टाइलिश बनाने के लिए ऐसी स्ट्रैप की डोरी बनवाकर पीछे की तरफ से बांधें। ब्लाउज के ही फैब्रिक का इस्तेमाल करें। 

Image credits: PTI
Hindi

ब्रॉलेट डिजाइन ब्लाउज

अगर आप सिंपल नेक डिजाइन के ब्लाउज पहनना पसंद करती हैं तो इस तरह के ब्रॉलेट डिजाइन पहन सकती हैं। इस लुक के साथ हैवी ज्वेलरी को स्टाइल करें। साथ ही बालों में मेसी बन चुनें।

Image credits: PTI
Hindi

ट्रपल डोरी डिजाइन ब्लाउज

आप जान्वरी की तरह ऐसा ट्रपल डोरी डिजाइन ब्लाउज लुक को ट्राई कर सकती हैं। इसमें आप बेहद खूबसूरत नजर आएगी। इसे रीक्रिएट करते वक्त आप चाहे तो ऑफ शोल्डर व डीप नेकलाइन भी चुज सकती हैं।

Image credits: PTI
Hindi

स्वीटहार्ट नेक ब्लाउज डिजाइन

आपको ब्लाउज में आजकल काफी ट्रेंडी डिजाइन मिल जाएंगे। आप स्वीटहार्ट नेकलाइन वाले ब्लाउज के साथ काफी ट्रेंडी लुक वियर कर सकती हैं। इसमें जो स्लीव्स हैं उन्हें हाफ और पफी रखा गया है।

Image credits: PTI

कौन है मॉडल Ekaterina Lisina ? जिसने इस मामले में 'खली' को छोड़ा पीछे

दुर्गा पूजा में बनाएं Braid Hair Style- लगेंगी अप्सरा

Kanya Pujan Gift: 100 रुपए में कन्याओं को दें ये 7 स्पेशल गिफ्ट

करवाचौथ पर न्यूली ब्राइड पहनें Kiara Advani के 9 Hot लहंगा-चोली