Hindi

दिवाली में लगेंगी WOW जब पहनेंगी Rakul Preet Singh के लहंगे

Hindi

पिस्ता कलर लहंगा

 पिस्ता कलर के इस लहंगा का ब्लाउज ऑफ शोलजर है।  वेस्टर्न  के साथ अगर आप ट्रेडिशनल लुक चाहती हैं तो ये लहंगा परफेक्ट है। 

Image credits: our own
Hindi

मल्टी कलर लहंगा

 मल्टी कलर के जारजट लहंगे में सिल्वर पैच लगे हैं।  ये भड़कीला लहंगा है जिसे पहन कर आप महफ़िल की रौनक लूट लेंगी। 

Image credits: our own
Hindi

रेड लहंगा

  रेड  कलर के इस नेट के लहंगे में रकुल ने गले में चोकर पहना है , इस तरह का लहंगा मार्किट में आसानी से मिल जाएगा। 

Image credits: our own
Hindi

गोल्डन लहंगा

 गोल्डन लहंगे के साथ रकुल ने सिल्वर ऑफ शोलजर ब्लाउज पहना है जिसमे में वो हॉट लग रही है।ये लहंगा ट्राई करें। आप भी दिवाली में हॉटनेस का तड़का लगा देंगी। 

Image credits: our own
Hindi

ग्रे कलर लहंगा

अगर आप ग्रेसफुल नज़र आना चाहती है तो इस लहंगे को रिक्रिएट कीजिये और लाइट मेकअप के साथ स्टाइल कीजिये।  लोगों की नज़र आप पर से हटेगी नहीं। 

Image credits: our own
Hindi

पीच कलर लहंगा

 पीच कलर के लहंगे में रकुल बहुत डिसेंट लग रही हैं, इस लहंगे को आसानी से कोई भी दर्जी सी देगा। 

Image credits: our own
Hindi

कॉटन मल्टी कलर लहंगा

अगर आप लुक के साथ कम्फर्टेबल रहना चाहती है तो ये लहंगा बेस्ट ऑप्शन है 

Image credits: our own
Hindi

स्काई ब्लू लहंगा

 स्काई ब्लू कलर एक बहुत शांत कलर होता है, सिल्वर कढ़ाई लहंगे में चार चांद लगा रही है।  आप ये लहंगा पहन कर अप्सरा लगेंगी। 

Image credits: our own
Hindi

फ्यूशिया लहंगा

फ्यूशिया कलर फेस्टिवल के लिए बेस्ट चॉइस होता है।  मैचिंग ज्वेलरी के साथ इस लुक को रिक्रिएट कीजिये , लोग कहेंगे गॉर्जियस। 

Image credits: our own

8 अंगरखा सूट पहनकर खेंले गरबा, Navratri में सहेलियां भी जलेंगी!

Indian Cricketers जिन्हें Instagram पर सबसे ज्यादा फॉलो किया जाता है

Air Force Day-गीता के 11वें अध्याय पर काम करती है Indian Airforce

3 लग्जरी कारों की कीमत के बराबर है भारत के इन 5 स्कूलों की फीस