Lifestyle

8 अंगरखा सूट पहनकर खेंले गरबा, Navratri में सहेलियां भी जलेंगी!

Image credits: PTI

एंब्रायडरी अंगरखा सूट

आप विद्या बालन की तरह एंब्रायडरी अंगरखा सूट चुन सकती हैं। इसपर हैवी दुपट्टा अपनाकर नवरात्रि के लिए तैयार हो सकती है। आप चोकर या सिल्वर ज्वेलरी से अपने लुक को जरूर इंहेंस करें।

Image credits: PTI

हैवी अंगरखा सूट

सिर्फ नवरात्रि की नहीं शादी, पार्टी में भी एथनिक लुक में हैवी अंगरखा सूट अच्छा लगेगा। दो हजार रुपये तक में आपको एम्ब्रायडरी, गोटा वर्क, मिरर वर्क के हैवी अंगरखा सूट मिल जाएंगे।

Image credits: PTI

फ्लोरल अंगरखा सूट

इस तरह के सूट पर आप हैवी झुमके या इयररिंग्स कैरी कर के अपने लुक को मौके के अनुरूप स्टाइल कर सकती हैं। वैसे भी हमेशा फ्लोरल अंगरखा सूट फैशन में रहता है। इसे प्लाजो के साथ पेयर करें।

Image credits: PTI

डिजाइनर अंगरखा कुर्ता

डिजाइनर अंगरखा कुर्ता के साथ शरारा या हैवी स्कर्ट को भी कैरी कर सकती हैं। आजकल पाकिस्तानी पैंट भी अंगरखा कुर्ता स्टाइल के नीचे काफी पसंद किए जा रहे हैं।  

Image credits: PTI

लखनवी पैटर्न अंगरखा सूट

इस तरह के लखनवी पैटर्न अंगरखा सूट एथनिक वियर कुछ महंगे हो सकते हैं लेकिन परिवार के खास मौके पर आपको महफिल में सबसे अलग लुक देंगे।

Image credits: PTI

कॉटन अंगरखा सूट

इस तरह के कॉटन अंगरखा सूट पर आप हैवी झुमके या इयररिंग्स व पोटली बैग कैरी करके अपने लुक को खूबसूरत बनाएं। ये लुक आपको सिंपल के साथ एलिगेंट लुक देंगे। 

Image credits: PTI

Indian Cricketers जिन्हें Instagram पर सबसे ज्यादा फॉलो किया जाता है

Air Force Day-गीता के 11वें अध्याय पर काम करती है Indian Airforce

3 लग्जरी कारों की कीमत के बराबर है भारत के इन 5 स्कूलों की फीस

दो बार UPSC, 20 डिग्रियां, ये हैं भारत के मोस्ट एजुकेटेड शख्स