Lifestyle
भारत का सबसे महंगा स्कूल देहरादून में स्थित the doon school स्कूल है जिसकी सालाना फीस 10,25,000 है। और इसे अफोर्ड करना हर किसी के बस की बात नहीं।
उत्तराखंड का सुंदर शहर मसूरी में स्थित वुडस्टॉक स्कूल अपने लग्जरी फीस के लिए जाना जाता है। यहां पर एक बच्चे की सालाना फीस 16 लाख रुपए से लेकर 17,65,000 तक है।
मध्य प्रदेश के ग्वालियर में स्थित द सिंधिया स्कूल इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर है। यहां पर एक स्टूडेंट की सलाना फीस 12 लाख रुपए तक जाती है।
इंडिया के आईटी हब बेंगलुरू में स्थित स्टोनहिल इंटरनेशनल स्कूल अपने हर स्टूडेंट से सालाना फीस के तौर पर₹9 लाख चार्ज करता है। यहां पढ़ाई से लेकर फिजिकल एक्टीविटी पर फोकस होता है।
फिल्म सिटी मुंबई का इकोल मोंडियल स्कूल एक्सपेंसिव होने के साथ साथ काफी बड़ा भी हैं। यहां की सालाना फीस 10 लाख रूपए के आसपास है