Lifestyle

सिंपल हो या भारी हर साड़ी में जान डाल देंगे ये 10 Blouse Designs

Image credits: Our own

मोनालिसा का ब्लाउज डिजाइन

मोनालिसा ने नेकलाइन फ्लॉन्ट करते हुए हार्ट शेप में ब्लाउज कैरी किया है। जहां सेमी स्लीव्स लुक में चार चांद लगा रही हैं। आप भी मिनिमल मेकअप के साथ इसे साड़ी के साथ पेयर करें।

Image credits: Our own

टाईनोट ब्लाउज डिजाइन

टाईनोट ब्लाउज डिजाइन रेट्रो लुक रिक्रिएट करने के लिए परफेक्ट है। आप भी कशमीरा शाह जैसा टाईनोट ब्लाउज वी नेक डिजाइन में सिलवा सकती हैं। ये प्लेन साड़ी के साथ ज्यादा खिलेंगे।

Image credits: instagram

बस्टियर ब्लाउज डिजाइन

बस्टियर ब्लाउज डिजाइन काफी ट्रेंड में हैं। अगर सेलेब फैशन फॉलो करती हैं तो भूमि पेडनेकर का ये ब्लाज ट्राई करें। उन्हें सीधे पल्लू की साड़े के साथ स्टाइलिश ब्लाउज टीमअप किया है। 

Image credits: Instagram

मल्टीकलर ब्लाउज डिजाइन

ब्रेस्ट छोटे हैं तो ऑफ शोल्डर ट्यूब ब्लाउज भी बेस्ट ऑफ्शन हो सकता है। मिनिमल मेकअप के साथ ये डिजाइन कमाल लगेगा। आप इसे किसी भी साड़ी के साथ पेयर कर सकती हैं।

Image credits: Instagram

ऑफ शोल्डर ब्लाउज डिजाइन

क्लीवेंज फ्लॉन्ट करते हुए कियारा आडवाणी ने क्रीम कलर साड़ी के साथ सीक्वेन वर्क ऑफ शोल्डर ब्लाउज कैरी किया है जो सिजलिंग लुक दे रहा है। आप भी पार्टी के लिए ये रिक्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: Instagram

शर्ट डिजाइन ब्लाउज

यूनिक लुक के लिए शर्ट डिजाइन ब्लाउज काफी चलन में है। ये साड़ी-लहंगे दोनों े के साथ खिलते हैं। मिनिमल मेकअप के साथ आप इसे वियर कर गजब का लुक पा सकती हैं। 

Image credits: Pinterest

बैकलेस विद डोरी ब्लाउज डिजाइन

सिंपल ब्लाउज की तलाश में है तो काजोल की तरह स्लीवलेस पैर्टन पर चौ़ड़ी बैकलेस पर डोरी लगवा सकती हैं,सिंपल के साथ सेसी लुक देते है। टेलर 500 में ये ब्लाउज आराम से सिल देगा।

Image credits: instagram

मिरर वर्क ब्लाउज डिजाइन

मिरर वर्क ब्लाउज किसी भी आउटफिट में जान डाल देते हैं। तेजस्वी प्रकाश ने बोटनेक पैर्टन पर मिरर साड़ी संग ब्लाउज कैरी किया है। आप टेलर और रेडीमेड इसे दोनों तरह से खरीद सकती हैं।

Image credits: social media

फ्रिल स्लीव ब्लाउज डिजाइन

इलियाना डिक्रूज ने क्रीम शिमर साड़ी संग हैवी रेड गोल्ड एंब्रॉयडरी का वी नेक ब्लाउज कैरी किया। ब्लाउज में लगी फ्रिल स्लीव अट्रेक्टिव लुक क्रिएट कर रही हैं। आप भी इसे चुन सकती हैं। 

Image credits: Instagram

260 करोड़ का जेट, 100 करोड़ का घर, 70 गाड़ियों के मालिक हैं M S Dhoni

Wow!कबाड़ की बोतलों में Priyanka ने लिखा कुछ ऐसा, 3800 करोड़ हो गई कीमत

मिलेगा 51 की उम्र 32 का फिगर, फॉलो करें Kashmera Shah का डाइट सीक्रेट

बिना AC के रहेंगी कूल, गर्मियों में पहने Karisma के सस्ते Cotton Suit