Lifestyle

Wow!कबाड़ की बोतलों में Priyanka ने लिखा कुछ ऐसा, 3800 करोड़ हो गई कीमत

Image credits: social media

प्रियंका चोपड़ा का ब्यूटी ब्रांड दुनिया में दूसरे नंबर पर

इंटरनेशनल सेलिब्रिटी बन चुकी एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा सिर्फ एक्टिंग ही नहीं बल्कि बिजनेस की दुनिया में भी धूम मचा रही हैं। Anomaly Haircare दुनिया का दूसरा बड़ा ब्रांड बन चुका है।  

Image credits: social media

कबाड़ की बोतल में लिखा ये मैसेज बन गया बेहतर ब्रांड स्टंट

साधारण प्लास्टिक की बॉटल में ब्रांडेड शैम्पू है। बॉटल में साफ मैसेज लिखा है 'ये बॉटल कबाड़ की प्लास्टिक से बनी है। हमने प्रोडक्ट फॉर्मुला में खर्च किया है बॉटल की पैकिंग में नहीं। 

Image credits: social media

कबाड़ की प्लास्टिक का इस्तेमाल लोगों को आया खूब पसंद

आमतौर पर कोई भी ब्रांड इस तरह के मैसेज प्रोडक्ट में नहीं लिखता है। लेकिन प्रियंका चोपड़ा का ये आइडिया मानों काम कर गया। Anomaly Haircare की इस वजह से खूब माउथ पब्लिसिटी हो रही है। 

Image credits: social media

Selena और Kylie jenner को पीछे छोड़ प्रियंका का ब्रांड दूसरे नंबर पर

इस वक्त प्रियंका चोपड़ा का ब्यूटी ब्रांड दुनिया में दूसरे नंबर पर है। ब्यूटी ब्रांड में पहला कब्जा रिहाना का है। प्रियंका ने  Selena  gomez और  Kylie jenner को पीछे छोड़ दिया है। 

Image credits: social media

Rihanna के Fenty Beauty रेवेन्यू है 4200 करोड़ रुपये

अब तो आप भी समझ गए होंगे कि प्रियंका चोपड़ा रिहाना के ब्यूटी ब्रांड रेवेन्यू से बस कुछ ही दूरी पर हैं। हो सकता है कि प्रियंका चोपड़ा नंबर 1 पर आ जाएं। 

Image credits: social media

साल 2022 में प्रियंका चोपड़ा ने बनाया था हेयर केयर प्रोडक्ट

एनोमली हेयर केयर (Anomaly Haircare) साल 2022 में लांच हुआ था। कम समय में इस प्रोडक्ट ने वाकई ऊंचाई छू ली है। 

Image credits: social media

पर्यायवरण को ध्यान में रखकर लिया गया था ये फैसला

देश-दुनिया में प्लास्टिक का इस्तेमाल तेजी से बढ़ रहा है। इसी को देखते हुए प्लास्टिक कचरे से बॉटल तैयार करने का निर्णय लिया गया। 

Image credits: social media

मिलेगा 51 की उम्र 32 का फिगर, फॉलो करें Kashmera Shah का डाइट सीक्रेट

बिना AC के रहेंगी कूल, गर्मियों में पहने Karisma के सस्ते Cotton Suit

बाहर निकली पेट की चर्बी को झटपट इस बीज का पानी कर देगा कम

50 में भी लगेंगी क़ातिलाना, जब पहनेंगी "धक धक गर्ल" सी 8 साड़ी