पतली गर्ल्स में खूब फबेगी '12वीं फेल' Medha Shankr की प्लेन साड़ियां
lifestyle Apr 10 2024
Author: Bhawana tripathi Image Credits:instagram
Hindi
सिल्वर बॉर्डर में ब्लू प्लेन साड़ी में कमाल लग रही हैं Medha Shankr
'12वीं फेल' एक्ट्रेस Medha Shankr हाल ही में एक इवेंट में स्पॉट हुईं।रॉयल ब्लू कलर की बॉर्डर वाली साड़ी के साथ प्लेन वी नेक स्लीवलेस ब्लाउज और कानों में स्टड्स कैरी किया था।
Image credits: instagram
Hindi
Chiffon फैब्रिक में येलो Embroidery cutwork border साड़ी
Chiffon फैब्रिक समर में खूब पसंद किया जाता है। मेधा ने Embroidery cutwork border साड़ी के साथ राउंड नेक ब्लाउज कैरी किया है। साथ में पोटली बैग लुक इनहेंस कर रहा है।
Image credits: instagram
Hindi
सीक्वेन के साथ ऑरेंज रंग की प्लेन ऑर्गेंजा साड़ी
स्लिम लुक में मेधा की ऑरेंज लाइट फैब्रिक साड़ी आप समर पार्टी लुक के लिए वियर कर सकती हैं। लाइट साड़ी को कैरी करना बेहद आसान होता है। साथ में मिनिमल ज्वेलरी कैरी करें।
Image credits: instagram
Hindi
थ्रेड एम्ब्रॉयडरी येलो Chiffon साड़ी में स्टाइलिश मेधा
मेधा इस साड़ी में किसी परी से कम नहीं लग रही हैं। थ्रेड एम्ब्रॉयडरी येलो Chiffon साड़ी के साथ सिग्नेचर झुमके लुक को हैवी बना रहे हैं।
Image credits: instagram
Hindi
मेधा शंकर की प्लेन साड़ी भी लगती है खूबसूरत
सिल्वर हैवी ईयररिंग्स के साथ गोल्डन बॉर्डर वाली ब्लू साड़ी में नेहा का लुक क्यूट लग रहा है। आप भी प्लेन बॉर्डर वाली साड़ियां वार्डरोब में शामिल कर सकती हैं। सी
Image credits: instagram
Hindi
मिरर वर्क बॉर्डर सीक्वेन साड़ी
मेधा की मिरर वर्क बॉर्डर सीक्वेन साड़ी पार्टी लुक के लिए एकदम परफेक्ट है। आप इसके साथ मैचिंग झुमका और ब्रेसलेट टीमअप कर सकते हैं।
Image credits: instagram
Hindi
ब्लैक साड़ी में अप्सरा से कम नहीं लग रही हैं मेधा
कॉलेज की फेयरवेल पार्टी के लिए गर्ल्स मेधा का ये लुक कैरी कर सकती हैं। Chiffon की ब्लैक साड़ी में फ्लोरल एम्ब्रॉयडरी बॉर्डर बेहद प्यारा लग रहा है।