'12वीं फेल' एक्ट्रेस Medha Shankr हाल ही में एक इवेंट में स्पॉट हुईं।रॉयल ब्लू कलर की बॉर्डर वाली साड़ी के साथ प्लेन वी नेक स्लीवलेस ब्लाउज और कानों में स्टड्स कैरी किया था।
Chiffon फैब्रिक समर में खूब पसंद किया जाता है। मेधा ने Embroidery cutwork border साड़ी के साथ राउंड नेक ब्लाउज कैरी किया है। साथ में पोटली बैग लुक इनहेंस कर रहा है।
स्लिम लुक में मेधा की ऑरेंज लाइट फैब्रिक साड़ी आप समर पार्टी लुक के लिए वियर कर सकती हैं। लाइट साड़ी को कैरी करना बेहद आसान होता है। साथ में मिनिमल ज्वेलरी कैरी करें।
मेधा इस साड़ी में किसी परी से कम नहीं लग रही हैं। थ्रेड एम्ब्रॉयडरी येलो Chiffon साड़ी के साथ सिग्नेचर झुमके लुक को हैवी बना रहे हैं।
सिल्वर हैवी ईयररिंग्स के साथ गोल्डन बॉर्डर वाली ब्लू साड़ी में नेहा का लुक क्यूट लग रहा है। आप भी प्लेन बॉर्डर वाली साड़ियां वार्डरोब में शामिल कर सकती हैं। सी
मेधा की मिरर वर्क बॉर्डर सीक्वेन साड़ी पार्टी लुक के लिए एकदम परफेक्ट है। आप इसके साथ मैचिंग झुमका और ब्रेसलेट टीमअप कर सकते हैं।
कॉलेज की फेयरवेल पार्टी के लिए गर्ल्स मेधा का ये लुक कैरी कर सकती हैं। Chiffon की ब्लैक साड़ी में फ्लोरल एम्ब्रॉयडरी बॉर्डर बेहद प्यारा लग रहा है।