पतली गर्ल्स में खूब फबेगी '12वीं फेल' Medha Shankr की प्लेन साड़ियां
Hindi

पतली गर्ल्स में खूब फबेगी '12वीं फेल' Medha Shankr की प्लेन साड़ियां

सिल्वर बॉर्डर में ब्लू प्लेन साड़ी में कमाल लग रही हैं Medha Shankr
Hindi

सिल्वर बॉर्डर में ब्लू प्लेन साड़ी में कमाल लग रही हैं Medha Shankr

'12वीं फेल' एक्ट्रेस Medha Shankr हाल ही में एक इवेंट में स्पॉट हुईं।रॉयल ब्लू कलर की बॉर्डर वाली साड़ी के साथ प्लेन वी नेक स्लीवलेस ब्लाउज और कानों में स्टड्स कैरी किया था।

Image credits: instagram
Chiffon फैब्रिक में येलो Embroidery cutwork border साड़ी
Hindi

Chiffon फैब्रिक में येलो Embroidery cutwork border साड़ी

Chiffon फैब्रिक समर में खूब पसंद किया जाता है। मेधा ने Embroidery cutwork border साड़ी के साथ राउंड नेक ब्लाउज कैरी किया है। साथ में पोटली बैग लुक इनहेंस कर रहा है।

Image credits: instagram
सीक्वेन के साथ ऑरेंज रंग की प्लेन ऑर्गेंजा साड़ी
Hindi

सीक्वेन के साथ ऑरेंज रंग की प्लेन ऑर्गेंजा साड़ी

स्लिम लुक में मेधा की ऑरेंज लाइट फैब्रिक साड़ी आप समर पार्टी लुक के लिए वियर कर सकती हैं। लाइट साड़ी को कैरी करना बेहद आसान होता है। साथ में मिनिमल ज्वेलरी कैरी करें। 

Image credits: instagram
Hindi

थ्रेड एम्ब्रॉयडरी येलो Chiffon साड़ी में स्टाइलिश मेधा

मेधा इस साड़ी में किसी परी से कम नहीं लग रही हैं। थ्रेड एम्ब्रॉयडरी येलो  Chiffon  साड़ी के साथ सिग्नेचर झुमके लुक को हैवी बना रहे हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

मेधा शंकर की प्लेन साड़ी भी लगती है खूबसूरत

सिल्वर हैवी ईयररिंग्स के साथ गोल्डन बॉर्डर वाली ब्लू साड़ी में नेहा का लुक क्यूट लग रहा है। आप भी प्लेन बॉर्डर वाली साड़ियां वार्डरोब में शामिल कर सकती हैं। सी

Image credits: instagram
Hindi

मिरर वर्क बॉर्डर सीक्वेन साड़ी

मेधा की मिरर वर्क बॉर्डर सीक्वेन साड़ी पार्टी लुक के लिए एकदम परफेक्ट है। आप इसके साथ मैचिंग झुमका और ब्रेसलेट टीमअप कर सकते हैं।

Image credits: instagram
Hindi

ब्लैक साड़ी में अप्सरा से कम नहीं लग रही हैं मेधा

कॉलेज की फेयरवेल पार्टी के लिए गर्ल्स मेधा का ये लुक कैरी कर सकती हैं।   Chiffon की ब्लैक साड़ी में फ्लोरल एम्ब्रॉयडरी बॉर्डर बेहद प्यारा लग रहा है। 

Image credits: instagram

42 की उम्र में मिलेगा 22 वाला ग्लो,फॉलो करें अंगूरी भाभी का डाइट प्लान

बॉलीवुड के सौतेले भाई-बहन,जिनका प्यार देख इमोशनल हो जाएंगे आप

Rolls Royce से करोड़ों के फोन तक,इन 5 चीजों की मालकिन Nita Ambani

मुड़-मुड़कर देखेंगे सभी,कैरी करें Sunny Leone जैसे 8 Blouse Designs