मुड़-मुड़कर देखेंगे सभी,कैरी करें Sunny Leone जैसे 8 Blouse Designs
lifestyle Apr 10 2024
Author: Anshika Tiwari Image Credits:insta
Hindi
हैवी फ्रिल स्लीव्स ब्लाउज डिजाइन
हैवी फ्रिल स्लीव्स का क्रेज फिर लौट आया है। मार्केट में ये ब्लाउज आसानी से मिल जाएगी। आप सीक्वेन और शिमरी फैब्रिक पर इसे स्टिच कराकर भी शानदार लुक पा सकती हैं।
Image credits: insta
Hindi
फ्लोरल प्रिंट ब्लाउज
गर्मियों के लिए सनी के फ्लोरल प्रिंट ब्लाउज से भी इंसिप्रेशन ले सकती हैं। स्लीवलेस या वन स्ट्रिप में ब्लाउज किसी भी साड़ी-लहंगे संग टीमअप करें। टेलर 500 रुपए में ब्लाउज सिल देगा।
Image credits: insta
Hindi
वी नेक सीक्वेन ब्लाउज डिजाइन
वी नेक पैर्टन पर सनी लियोनी का सीक्वेन ब्लाउज डिजाइन हैवी ब्रेस्ट वाली महिलाओं को शानदार लुक देगा। ये नेकलाइन फ्लॉन्ट करने के साथ चौड़े कंधों को छोटा दिखाता है।
Image credits: insta
Hindi
ओपन फ्रंट ब्लाउज डिजाइन
रिवीलिंग ब्लाउज पसंद है तो सनी लियोनी का ओपन फ्रंट ब्लाउज कैरी करें। एक्ट्रेस ने क्लीवेज फ्लॉन्ट करते हुए ब्लाउज को बैकलेस रखा है। आप बैक डिजाइन में डोरी या लटकन भी लगवा सकती हैं।
Image credits: insta
Hindi
हॉल्टर नेक ब्लाउज डिजाइन
समर लुक के लिए कुछ यूनिक ट्राई करना चाहती हैं तो हॉल्टर नेक ब्लाउज चुनें। एक्ट्रेस ने मिरर-स्टोन वर्क ब्लाउज को स्टाइलिश डिजाइन में कैरी किया है जो ग्लैमरस लग रहा है।
Image credits: insta
Hindi
स्लीवलेस बस्टियर ब्लाउज डिजाइन
स्टियर ब्लाउज डिजाइन ग्लैमरस लुक देते हैं। आप इसे किसी भी एथनिक और वेस्टर्न आउटफिट के साथ टीमअप कर सकती हैं। रेेडीमेडी 500-700 रूपए में ऐसा ब्लाउज खरीद सकती हैं।
Image credits: insta
Hindi
फेदर स्लीव्स ब्लाउज डिजाइन
फेदल स्लीव्स ब्लाउज डिजाइन फिर से ट्रेंड में है। एक्ट्रेस ने इसे फिश कट लहंगे के साथ पेयर किया है। आप स्कर्ट-साड़ी संग भी इसे टीमअप करें। रेडीमेड 1k में ऐसा ब्लाउज मिल जाएगा।