42 की उम्र में मिलेगा 22 वाला ग्लो,फॉलो करें अंगूरी भाभी का डाइट प्लान
lifestyle Apr 10 2024
Author: Anshika Tiwari Image Credits:insta
Hindi
43 की उम्र में 23 की लगती है शुभांगी अत्रे
भाभी जी घर पर है शो में अंगूरी भाभी का किरदार निभा फेमस हुई शुभांगी अत्रे 43 साल की उम्र में कहर ढा रही है वह उम्र के पड़ाव में भी 23 साल की यंग हसीन लगती हैं।
Image credits: insta
Hindi
फिटनेस क्वीन है शुभांगी अत्रे
शो में भले शुभांगी साधी नजर आता हो रियल लाइफ में वह उतनी ग्लैमरस हैं। खुद को मेंटेन करने के लिए वे स्पेशल डाइट प्लान फॉलो करती है इसके अलावा उन्हें फिटनेस क्वीन भी कहा जाता है।
Image credits: insta
Hindi
नारियल पानी से होती दिन की शुरुआत
शुभांगी अत्रे दिन की शुरुआत टी कॉफी से नहीं बल्कि नारियल पानी से करती हैं। जो उन्हें दिन भर हाइड्रेट करने के साथ ही फेस पर ग्लो बरकरार रखने में भी हेल्प करता है।
Image credits: insta
Hindi
नाश्ते में एक्ट्रेस को पसंद फ्रूट सलाद
शुभांगी सुबह 8:00 बजे तक नाश्ता कर लेती है वे ब्रेकफास्ट में फ्रूट सलाद या स्प्राउट्स खाना पसंद करती है लेकिन वह चाय कॉफी से पूरी तरह से दूर रहती है।
Image credits: insta
Hindi
शहद है शुभांगी की खूबसूरती का राज
शुभांगी अत्रे फिट रहने के लिए शहद का सेवन करती है जो सेहत के लिए फायदेमंद होता है। वे वर्कआउट के बाद वेजिटेबल जूस में करेले का जूस पीती है कभी-कभी चुकंदर जूस भी ऑप्शन में होता है।
Image credits: insta
Hindi
डिनर में देसी खाना खाती शुभांगी
वही दिन की बात करें तो शुभांगी डिनर में बेहद सिंपल खाना पसंद करती हैं जिसमें दाल दो रोटी और सलाद शामिल होता है कभी-कभी वह सूप पीना भी पसंद करती हैं।
Image credits: insta
Hindi
नेचुरल प्रोडक्ट पर भरोसा करती शुभांगी
शुभांगी अत्रे इंटरव्यू में यह बात कह चुकी है कि वह किसी केमिकल प्रोडक्ट को यूज करने से पहले सोचती है वे फेस पर और बालों के लिए घर पर बने पैक लगाती हैं।