Lifestyle

42 की उम्र में मिलेगा 22 वाला ग्लो,फॉलो करें अंगूरी भाभी का डाइट प्लान

Image credits: insta

43 की उम्र में 23 की लगती है शुभांगी अत्रे

भाभी जी घर पर है शो में अंगूरी भाभी का किरदार निभा फेमस हुई शुभांगी अत्रे 43 साल की उम्र में कहर ढा रही है वह उम्र के पड़ाव में भी 23 साल की यंग हसीन लगती हैं।
 

Image credits: insta

फिटनेस क्वीन है शुभांगी अत्रे

शो में भले शुभांगी साधी नजर आता हो रियल लाइफ में वह उतनी ग्लैमरस हैं। खुद को मेंटेन करने के लिए वे स्पेशल डाइट प्लान फॉलो करती है इसके अलावा उन्हें फिटनेस क्वीन भी कहा जाता है। 
 

Image credits: insta

नारियल पानी से होती दिन की शुरुआत

शुभांगी अत्रे दिन की शुरुआत टी कॉफी से नहीं बल्कि नारियल पानी से करती हैं। जो उन्हें दिन भर हाइड्रेट करने के साथ ही फेस पर ग्लो बरकरार रखने में भी हेल्प करता है। 

Image credits: insta

नाश्ते में एक्ट्रेस को पसंद फ्रूट सलाद

शुभांगी सुबह 8:00 बजे तक नाश्ता कर लेती है वे ब्रेकफास्ट में फ्रूट सलाद या  स्प्राउट्स खाना पसंद करती है लेकिन वह चाय कॉफी से पूरी तरह से दूर रहती है। 

Image credits: insta

शहद है शुभांगी की खूबसूरती का राज

शुभांगी अत्रे फिट रहने के लिए शहद का सेवन करती है जो सेहत के लिए फायदेमंद होता है। वे वर्कआउट के बाद वेजिटेबल जूस में करेले का जूस पीती है कभी-कभी चुकंदर जूस भी ऑप्शन में होता है। 

Image credits: insta

डिनर में देसी खाना खाती शुभांगी

वही दिन की बात करें तो शुभांगी डिनर में बेहद सिंपल खाना पसंद करती हैं जिसमें दाल दो रोटी और सलाद शामिल होता है कभी-कभी वह सूप पीना भी पसंद करती हैं।

Image credits: insta

नेचुरल प्रोडक्ट पर भरोसा करती शुभांगी

शुभांगी अत्रे इंटरव्यू में यह बात कह चुकी है कि वह किसी केमिकल प्रोडक्ट को यूज करने से पहले सोचती है वे फेस पर और बालों के लिए घर पर बने पैक लगाती हैं। 

Image credits: insta

बॉलीवुड के सौतेले भाई-बहन,जिनका प्यार देख इमोशनल हो जाएंगे आप

Rolls Royce से करोड़ों के फोन तक,इन 5 चीजों की मालकिन Nita Ambani

मुड़-मुड़कर देखेंगे सभी,कैरी करें Sunny Leone जैसे 8 Blouse Designs

माशाअल्लाह!नहीं झपकेगी नज़र, जब ईद में पहनेंगी Embroidered सूट्स