बॉलीवुड में कई जोड़ियां ऐसी हैं जो लोगों की फेवरेट हैं लेकिन उन्होंने छुपकर शादी की है, हम उन बॉलीवुड जोड़ियों के बताने जा रहे हैं जिन्होंने कई सालों तक अपनी शादी को छुपाकर रखा।
Image credits: pinterest
Hindi
John Abraham-Priya Runchal
लिस्ट में पहले नंबर पर John Abraham-Priya Runchal है। जिन्होंने अपनी शादी को एक साल तक छुपाकर रखा था और एक साल बाद दोनों ने शादी को ऑफिशियल किया।
Image credits: Getty
Hindi
Sanjay Dutt -Manyata
Sanjay Dutt -Manyata ने कोर्ट मैरिज की थी लेकिन काफी दिनों तक दोनों ने रिश्ते को छुपाकर रखा था।
Image credits: pinterest
Hindi
Aditi Rao Hydari
अदिति राव हैदरी ने महज ने 21 साल की उम्र में अभिनेता सत्यदीप मिश्रा को हमसफर बना लिया था लेकिन 2013 में अदिति का तलाक हो गया था।
Image credits: pinterest
Hindi
Amir Khan-Reena Dutta
1997 में Amir Khan-Reena Dutta ने शादी रचाई थी। यहां तक आमिर के पिता को भी इस शादी की जानकारी नहीं थीं।
Image credits: social media
Hindi
Govinda& Sunita
Govinda& Sunita बॉलीवुड के परफेक्ट कपल माने जाते हैं। 1986 में गोविंदा ने शादी रचाई थी उस वक्त गोविंदा करियर के शुरुआती दौर में थे। इसलिए उन्होंने शादी को सीक्रेट रखा।
Image credits: Getty
Hindi
Dharmendra & Hema Malini
1980 में शादीशुदा धर्मेंद्र ने हेमा मालिनी से शाादी रचाई थी ये शादी कई दिनों तक सीक्रेट रखी गई थी।