इन 5 अरबपतियों की वाइफ हैं करोड़ों की मालकिन,नीता अंबानी को देती मात
Image credits: our own
भारत में नही हैं रईस महिलाओं की कमी
भारत में अरबपतियों की कमी नहीं लेकिन मुकेश अंबानी से लेकर शिव नादर तक लेकिन क्या आप जानते हैं, इन अरबपतियों की पत्नियां लग्जरी लाइफस्टाइल के साथ अरबों की मालिकन हैं।
Image credits: our own
Neeta Ambani
लिस्ट में पहले नंबर पर मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी हैं। जो लग्जरी लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। पति से अलग नीता अंबानी की नेटवर्थ 21 हजार करोड़ है।
Image credits: our own
Sudha Murty
infosys के फाउंडर नारायण की पत्नी सुधा मूर्ति कंप्यूटर साइंटिस्ट थीं। वह लेखिका भी हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सुधा मूर्ति की कुल संपत्ति 2480 करोड़ रुपए है।
Image credits: social media
Tina Ambani
मुकेश अंबानी की वाइफ टीना अंबानी बॉलीवुड एक्ट्रेस थीं। मीडिया रिपोर्ट्सकी मानें तो टीना 2,331 करोड़ की संपत्ति की मालकिन है। वह बच्चों की कला को प्रमोट करती है।
Image credits: Getty
kiran nadar
HCL टेक्नोलॉजी के संस्थापक शिव नादार की वाइफ किरण नादर सेल्फ मेड वुमेन हैं। मीडिया रिपोर्ट्स में किरण नादर की संपत्ति 25,100 करोड़ बताई जाती है।
Image credits: Getty
Natasha Poonawalla
नताशा पूनावाला serum institute of india के CEO आदर पूनावाला की पत्नी है। नताशा काफी ग्लैमरस लाइफ जीती हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो उनकी कुल संपत्ति 660 करोड़ है।