भारत की सबसे महंगी और क्लासिक 7 Silk Saree, जो नारी की बढ़ाती हैं शान
lifestyle Oct 10 2023
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:PTI
Hindi
चंदेरी सिल्क साड़ी
चंदेरी सिल्क साड़ी, मध्य प्रदेश के चंदेरी में बनती है। इनके रंग और डिजाइन बहुत ही खूबसूरत लगते हैं।
Image credits: PTI
Hindi
कांचीपुरम सिल्क साड़ी
कांचीपुरम सिल्क साड़ी तमिलनाडु के कांचीपुरम में मिलती है। ये अपनी अनूठे डिजाइन और रंगों के लिए प्रसिद्ध हैं।
Image credits: PTI
Hindi
पैठणी सिल्क साड़ी
महाराष्ट्रियन वेडिंग ट्रूसो में पैठनी साड़ियों का महत्व काफी ज्यादा होता है। ये मराठी स्टाइल साड़ी बहुत महीन सिल्क से बनी होती है और इसमें जरी की बॉर्डर होती हैं।
Image credits: PTI
Hindi
मैसूर सिल्क साड़ी
मैसूर सिल्क साड़ी कर्नाटक के मैसूर में बनती है। ये अपनी बेहद सुंदर रेशम के लिए प्रसिद्ध है।
Image credits: PTI
Hindi
बनारसी सिल्क साड़ी
बनारसी सिल्क साड़ी उत्तर प्रदेश के बनारस में बनती है। ये अपनी शानदार रेशम की कढ़ाई के लिए प्रसिद्ध हैं।
Image credits: PTI
Hindi
बालूचरी साड़ी
बालूचरी साड़ियों की खासियत यह है कि इन पर पौराणिक गाथाएं बुनी होती हैं। कहीं द्रौपदी के विवाह का प्रसंग है तो कहीं राधा-कृष्ण का प्रेम इन साड़ियों पर नजर आता है।
Image credits: PTI
Hindi
पटोला साड़ी
पटोला साड़ी बनाने के लिए रेशम के धागों पर डिजाइन के मुताबिक वेजीटेबल और केमिकल कलर से रंगाई की जाती है। फिर हैंडलूम पर बुनाई का काम होता है।