पेट फूलने से परेशान? किचन की ये 5 चीजें देंगी तुरंत आराम
Image credits: Getty
क्या है ब्लोटिंग?
आमतौर पर उल्टा-पुल्टा खाने से पेट फूलने की शिकायत होती है। इस प्रॉब्लम को ब्लोटिंग कहते हैं। इसमें गैस भरने से पेट फूल जाता है। पर किचने की ये चीजें यूज करने से राहत मिलती हैं।
Image credits: Getty
अदरक
अदरक सिर्फ खाने का स्वाद नहीं बढ़ाता, बल्कि पेट की समस्याओं का रामबाण इलाज है। एक कप अदरक की हर्बल चाय पीने से डाइजेस्टिव सिस्टम बेहतर होता है और ब्लोटिंग से राहत मिलती है।
Image credits: Getty
सौंफ
सौंफ को नेचुरल माउथ फ्रेशनर के तौर पर जानते हैं, लेकिन इसे चबाने से ब्लोटिंग की समस्या भी दूर हो जाती है।
Image credits: Getty
पुदीना
पुदीने में ठंडी तासीर और आयुर्वेदिक गुण होते हैं। एक कप पुदीने की चाय पेट के मसल्स को आराम देती है और गैस व पेट फूलने से राहत दिलाती है।
Image credits: pixabay
जीरा
एक चम्मच साबुत जीरा लें, इसे पानी में उबालें और गुनगुना होने पर पिएं। यह पेट की गैस को कम करके ब्लोटिंग में तुरंत राहत देता है।
Image credits: Getty
नींबू पानी
एक गिलास गुनगुने पानी में नींबू निचोड़कर पीने से पेट फूलने की समस्या दूर होती है और बॉडी डिटॉक्स होती है।