Lifestyle

आपकी चाय को बनाएगा खास, अदरक डालने का यह सही तरीका

Image credits: Getty

रूटीन में चाय का अहम रोल

भारतीयों की दिन की शुरुआत और शाम का सुकून अक्सर चाय के बिना अधूरा है। लेकिन क्या आपकी चाय में स्वाद की कमी है?

Image credits: Getty

चाय का परफेक्ट स्वाद कैसे पाएं?

स्वादिष्ट चाय बनाने के कुछ खास राज होते हैं। उनमें से सबसे बड़ा रोल अदरक का होता है। पर सवाल यह है कि चाय में अदरक डालने का सही तरीका क्या है?

Image credits: Getty

अदरक को कूटें या घिसें?

अदरक कूटकर डालने से इसका रस चाय में अच्छी तरह घुलता है, जिससे फ्लेवर बैलेंस रहता है।

Image credits: Getty

घिसने से बचें

अदरक घिसने से फाइबर टूट जाते हैं, जो चाय को कड़वा बना सकते हैं।

Image credits: Freepik

अदरक डालने का सही समय

पानी उबालने से पहले अदरक डालें और 2-3 मिनट पकाएं। आप चायपत्ती के साथ भी अदरक डाल सकते हैं और उसे 3-5 मिनट तक उबालें। इसके बाद दूध मिलाएं और परफेक्ट चाय तैयार करें।

Image credits: Getty

अधिक चाय पीने से नुकसान

ज्यादा चाय पीने से नींद और भूख पर असर पड़ सकता है। पाचन समस्याओं से बचने के लिए चाय के साथ पर्याप्त पानी पिएं।

Image credits: Getty

कैंसर के शुरुआती लक्षण क्या? समय पर दें ध्यान तो बचेगी जान 

खून की कमी से हैं परेशान? किशमिश खाने का ये तरीका आजमाएं

दिल्ली के प्रदूषण से बचाएंगे ये 5 फल, फेफड़ों से बाहर करेंगे गंदगी

सर्दी की डाइट में मूली क्यों जरूरी है? जानें इसके 5 चमत्कारी फायदे