डेस्टिनेशन वेडिंग के बेस्ट हैं राजस्थान के ये 7 फोर्ट
Image credits: pinterest
The Leela Palace
राजस्थान सेलेब्स से लेकर लोगों का फेवरेट wedding destination बन गया है। आज हम आपको वहां के टॉप वेन्यू बताएंगे जहां आप शादी प्लान कर सकते हैं।
Image credits: pinterest
Amer fort
जयपुर में स्थित Amer fort लोगों के लिए फेवरेट wedding destination में से एक है। मुगल काल की नक्काशी और वास्तुकला काफी पसंद की जाती है। खूबसूरत होने के साथ ये लग्जरी है।
Image credits: pinterest
Umaid Bhawan Palace
जोधपुर में स्थित Umaid Bhawan Palace में प्रियंका चोपड़ा ने शादी की थी। ये राजस्थान के सबसे बड़े शाही निवासों में एक है। रॉयल लुक के लिए ये वेन्यू परफेक्ट है।
Image credits: pinterest
Shiv Niwas Palace
पिछोला लेक के पीछे स्थित Shiv Niwas Palace सेलिब्रेटी के साथ लोगों को भी अट्रेक्ट करता है। शानदार नजारा और रॉयल सुइट्स इसे खास बनाते हैं। आप इसे भी ऑप्शन बना सकते हैं।
Image credits: pinterest
Rambagh Palace
जयपुर स्थित Rambagh Palace शानदार सुइट के लिए फेमस हैं। यहा wedding destination के लिए बेस्ट च्वाइस है। यहां का इंटरीरियर लोगों को एट्रेक्ट करता है।
Image credits: pinterest
Suryagarh Palace
जैसलमेर स्थितSuryagarh Palace में सिड-कियारा ने शादी रचाई थी। ये प्लेस लग्जरी सुविधाओं के राजस्थानी कल्चर को प्रजेंट करता है।
Image credits: pinterest
City palace
अगर प्रॉपर royal wedding चाहते हैं तो जयपुर के City palace को चुन सकते हैं। ये इतिहास के साथ मॉर्डन कल्चर का बेस्ट wedding Destination है।