प्रियंका ही नहीं ये भी है परिणीति की बहने, चुराएंगी राघव चड्ढा का जूता
lifestyle Sep 23 2023
Author: rohan salodkar Image Credits:our own
Hindi
परिणीति की कज़िन मन्नारा चोपड़ा
मन्नारा चोपड़ा साउथ सिनेमा का जाना माना नाम है, वह तमिल, तेलुगु और कन्नड़ फिल्मों में अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेर चुकी हैं। साल 2014 में फिल्म 'जिद' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था।
Image credits: our own
Hindi
परिणीति की कज़िन मीरा चोपड़ा
मीरा चोपड़ा ने करियर की शुरुआत फिल्म 'बांगरम' से की थी। 'गैंग्स ऑफ घोस्ट' से हिंदी फिल्म में साल 2014 में अपना डेब्यू किया ।
Image credits: our own
Hindi
परिणीति की कज़िन मिताली हांडा
मिताली हांडा फिल्मो से दूर बिजनेस में अपना करियर बनाया है. वो बीएमसी ज्वेल्स की मालकिन हैं ।
Image credits: our own
Hindi
प्रियंका चोपड़ा को कौन नहीं जानता
प्रियंका चोपड़ा बॉलीवुड की वो स्टार हैं जिन्होंने विदेशों में भी भारत का चमकाया है।
Image credits: our own
Hindi
मिताली , मीरा , मन्नारा और प्रियंका
इस तस्वीर में परिणीति की चारों कज़िन सिस्टर हैं जिन्हे प्रियंका अपनी पोस्ट के ज़रिये इंट्रोड्यूस करा चुकी है।