प्रियंका ही नहीं ये भी है परिणीति की बहने, चुराएंगी राघव चड्ढा का जूता

Lifestyle

प्रियंका ही नहीं ये भी है परिणीति की बहने, चुराएंगी राघव चड्ढा का जूता

Image credits: our own
<p>मन्नारा चोपड़ा साउथ सिनेमा का जाना माना नाम है, वह तमिल, तेलुगु और कन्नड़ फिल्मों में अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेर चुकी हैं। साल 2014 में  फिल्म 'जिद' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। </p>

परिणीति की कज़िन मन्नारा चोपड़ा

मन्नारा चोपड़ा साउथ सिनेमा का जाना माना नाम है, वह तमिल, तेलुगु और कन्नड़ फिल्मों में अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेर चुकी हैं। साल 2014 में  फिल्म 'जिद' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। 

Image credits: our own
<p>मीरा चोपड़ा ने करियर की शुरुआत फिल्म 'बांगरम' से की थी। 'गैंग्स ऑफ घोस्ट' से हिंदी फिल्म में साल 2014 में अपना डेब्यू किया । </p>

परिणीति की कज़िन मीरा चोपड़ा

मीरा चोपड़ा ने करियर की शुरुआत फिल्म 'बांगरम' से की थी। 'गैंग्स ऑफ घोस्ट' से हिंदी फिल्म में साल 2014 में अपना डेब्यू किया । 

Image credits: our own
<p>मिताली  हांडा फिल्मो से दूर बिजनेस में अपना करियर बनाया है. वो बीएमसी ज्वेल्स की मालकिन हैं । </p>

परिणीति की कज़िन मिताली हांडा

मिताली  हांडा फिल्मो से दूर बिजनेस में अपना करियर बनाया है. वो बीएमसी ज्वेल्स की मालकिन हैं । 

Image credits: our own

प्रियंका चोपड़ा को कौन नहीं जानता

प्रियंका चोपड़ा बॉलीवुड की वो स्टार हैं जिन्होंने विदेशों में भी भारत का  चमकाया है। 

Image credits: our own

मिताली , मीरा , मन्नारा और प्रियंका

 इस तस्वीर में परिणीति की चारों कज़िन सिस्टर हैं जिन्हे प्रियंका अपनी पोस्ट के ज़रिये इंट्रोड्यूस करा चुकी है। 

Image credits: our own

धरती पर धधक रहा नरक का दरवाजा, इस रहस्य के आगे वैज्ञानिक बेबस

करवा चौथ पर पहने Rashmika Mandana स्टाइल साड़ी,लगेंगी संस्कारी बहु

लगना है हॉट तो पहनें Tara Sutaria के 8 ब्लाउज डिजाइंस

शादी में लगेंगी पटोला, जब पहनेंगी Sonakshi Sinha की 8 ड्रेस