मिलिए दुनिया की सबसे खूबसूरत राजकुमारी से, नीत अंबानी से भी महंगे शौक!

Lifestyle

मिलिए दुनिया की सबसे खूबसूरत राजकुमारी से, नीत अंबानी से भी महंगे शौक!

Image credits: insta- hhshmahra
<p>UAE के शासक मोहम्मद बिन राशिद की बेटी और राजकुमारी महरा (sheikha mahra) की खूबसूरती के आगे अच्छी-अच्छी हीरोइनें फेल हो जाती हैं। </p>

मिलिए दुनिया की सबसे खूबसूरत राजकुमारी से

UAE के शासक मोहम्मद बिन राशिद की बेटी और राजकुमारी महरा (sheikha mahra) की खूबसूरती के आगे अच्छी-अच्छी हीरोइनें फेल हो जाती हैं। 

Image credits: insta- hhshmahra
<p>शेख महरा (sheikha mahra) का जन्म 26 फरवरी 1994 में हुआ था। उन्होंने अपनी पढ़ाई ब्रिटेन (Britain) ॉसे पूरी की है।</p>

UAE नहीं इस देश की है पढ़ाई

शेख महरा (sheikha mahra) का जन्म 26 फरवरी 1994 में हुआ था। उन्होंने अपनी पढ़ाई ब्रिटेन (Britain) ॉसे पूरी की है।

Image credits: insta- hhshmahra
<p>राजकुमारी महरा (sheikha mahr) अकूत दौलत की मालकिन हैं और वे काफी लग्जरी लाइफ जीती हैं।  वह 300 बिलियन USD की मालकिन हैं। </p>

अकूत दौलत की मालकिन हैं महरा

राजकुमारी महरा (sheikha mahr) अकूत दौलत की मालकिन हैं और वे काफी लग्जरी लाइफ जीती हैं।  वह 300 बिलियन USD की मालकिन हैं। 

Image credits: insta- hhshmahra

लग्जरी गाड़ियों की शौकीन हैं sheikha mahra

sheikha mahra को लग्जरी गाड़ियों का शौक हैं। उनके पास यूनिक कार कलेक्शन हैं। जिसकी कीमत करोड़ों में हैं। 

Image credits: insta- hhshmahra

sheikha mahra को है घुड़सवारी का शौक

sheikha mahra को घुड़सवारी का भी शौक है। उनके घोड़ों की कीमत करोड़ों में हैं। 

Image credits: insta- hhshmahra

UAE के अमीर कारोबारी से की शादी

sheikha mahra ने UAE के सबसे अमीर शेख माना से शादी की है। जो बिजनेसमैन हैं। उनके पास भी धन-दौलत और शौहरत की कोई कमी नहीं है। 

Image credits: insta- hhshmahra

फैशनेबल और स्टाइलिश हैं sheikha mahra

sheikha mahra को स्टाइलिश कपड़े पहनने का काफी शौक है। उन्हें अक्सर हॉलीडे पर देखा जाता है। जहा वह अपने पति के साथ फैशनेबल कपड़ों में नजर आता है। 

Image credits: insta- hhshmahra

नकाब में नहीं रहती UAE की राजकुमारी

sheikha mahra मोहम्मद बिन राशिद की 6 बच्चों में एक हैं। उनकी अन्य बेटियां नकाब में रहती हैं लेकिन मेहरा पर उनका जोर नहीं चलता है। वे अक्सर बिन नकाब के नजर आती हैं। 

Image credits: insta- hhshmahra

World Daughters Day: बी-टाउन की मोस्ट स्टाइलिश मां-बेटी की जोड़ी

फेस्टिव सीजन में पहने Sania Mirza जैसे Outfits

नीता अम्बानी का एक दिन का खर्चा सुन होश उड़ जाऐंगे, डेढ़ करोड़ के कप...,

प्रियंका ही नहीं ये भी है परिणीति की बहने,चुराएंगी राघव चड्ढा का जूता